शनिवार को 1 हजार 41 पात्र मतदाताओं ने घर बैठे ही किया मतदान

0
114

टुडे राजस्थान न्यूज़ (अज़ीज़ भुट्टा )

बीकानेर, 06 अप्रैल। लोक सभा आम चुनाव के तहत संसदीय क्षेत्र में होम वोटिंग का 52 प्रतिशत से अधिक कार्य पूर्ण कर लिया गया है ।
जिला निर्वाचन अधिकारी नम्रता वृष्णि ने बताया कि अब तक 1 हजार 917 पात्र मतदाताओं ने घर बैठे ही मतदान किया है। बीकानेर संसदीय क्षेत्र में कुल 3 हजार 662 मतदाता होम वोटिंग के लिए चिन्हित किए गए हैं।
इनमें से शनिवार को 1 हजार 41 मतदाताओं ने वोट डाले।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आयोग की गाइडलाइन के अनुसार होम वोटिंग श्रेणी के लिए 85 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ मतदाता तथा दिव्यांग मतदाता पात्रता रखते हैं।

मतदान कार्मिकों के लिए पोस्टल बैलेट जारी
होम वोटिंग प्रकोष्ठ के सहप्रभारी धीरज जोशी ने बताया कि मतदान में नियोजित कार्मिकों के लिए भी पोस्टल बैलट के माध्यम से भी मतदान प्रक्रिया जारी है। डूंगर महाविद्यालय में स्थापित सुविधा केंद्र में शनिवार को 991 मतदान कार्मिकों ने अपना मत डाला।मतदान कार्मिकों के मतदान की प्रक्रिया 17 अप्रैल तक चलेगी। जिले में 8000 मतदान कार्मिक पंजीकृत किए गए हैं।

मतदान से होंगे शहर , प्रदेश व देश का विकास लेकिन वोट के लिए हो मन में उत्साह

मतदान हमारा लोकतांत्रिक अधिकार है । मतदान से ही शहर प्रदेश और देश का विकास है । अपने सभी काम छोड़कर पहले मतदान करे यह कहना है 101 वर्षीय नर्बदा देवी शर्मा का जिन्होंने अपने मताधिकार का प्रयोग घर पर आई निर्वाचन आयोग की टीम को अपना मतदान देकर किया। नर्बदा देवी 1960 के दशक से लगातार अपना मतदान कर रही है । उनका कहना है कि मतदान हमारे लोकतंत्र का उत्सव है ।
इस उत्सव के प्रति हर जन में उत्साह और उमंग ज़रूरी है । आज उन्हें मतदान देने का बेसब्री से इंतज़ार था । अपने मतदान से ही हम देश और प्रदेश को मज़बूत बना सकते है । उनका कहना है कि 19 अप्रैल 2024 को महिलाएँ अपना सभी काम छोड़कर घर से बाहर निकले और अपना मतदान ज़रूर करे।
चुनावी माहोल की पुरानी यादों में खोते हुए नर्बदा देवी जी का कहना है कि 60 -70 के दशक में हुए चुनावी माहोल का नज़ारा ही कुछ और था पक्ष – विपक्ष में होने के बाद भी लोगों में घनिष्ठता में कमी नहीं थी गीत – कविताओं से चुनावी माहोल बनता था अब चुनावी माहोल बदल गया है ।