टुडे राजस्थान न्यूज़ (अज़ीज़ भुट्टा )
बीकानेर, । श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र में किसान नेताओं ने हुंकार भरते हुए भाजपा प्रताशी अर्जुनराम मेघवाल को जीताने की अपील की । ताल मैदान में आयोजित भाजपा के किसान सम्मेलन में मुख्य अतिथि आरएलडी सुप्रीमो जयंत चौधरी ने अपने भाषण से किसान सम्मेलन को संबोधित किया । उनके साथ भाजपा व राष्ट्रीय लोक दल के अनेक नेता पहुंचे और प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल के लिए वोट मांगे।
आरएलडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी मारवाड़ी में कहा पगड़ी में थारो सांसद घणोई चोखो लागे राजस्थान का चौधरी चरण सिंह जी से पुराना नाता है 1977 में के चुनाव में हरिराम गोदारा को सांसद आपने बनाया ये फैसले की घड़ी है और वैशाखी के पवित्र पर्व पर हल्की बरसात का जो शगुन इस सम्मेलन में हुआ है यह आपका मन बता रहा है। चौधरी ने कुंभाराम आर्य व दौलतराम सारण को याद करते हुए कहा कि इस क्षेत्र ने चौधरी साहब को बहुत मान दिया। चौधरी चरण सिंह ने खुले मंच से इस बात को उठाया ये देश के लिए दुर्भाग्य की बात है हमारी माताओं और बहनों को खुले में शौच करने को मजबूर है उनकी जो सोच थी कि महिलाओं को खुले में शौच से मुक्ति मिले वो प्रधानमंत्री ने साकार कर उन्हें सच्ची पुष्पाजंलि दी है 10 साल में मोदी सरकार ने देश को सम्मान दिया आज ओबीसी वर्ग के लिए 13 हजार करोड़ की विश्वकर्मा योजना लॉच की जिससे ओबीसी वर्ग को लाभ मिलेगा ।
उन्होंने पर्यावरणविद श्यामसुंदर ज्याणी को याद करते हुए कहा कि सीट के या राजनीति के लिए नहीं किसान कौम की राजनीति मजबूज करने को एनडीए में शामिल हुआ हूं चौधरी ने जात पात की भावना से ऊपर उठकर भाजपा को वोट देने की अपील की। चौधरी ने कहा कि अर्जुनराम के लिए कोई कसर मत छोडऩा चौधरी ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न दिया वो पूरी किसान बिरादरी का सम्मान है। उन्होंने कहा, भारत रत्न मिलने के बाद विपक्षी दलों की सोच सामने आई है। इस निर्णय स्वागत किया न ही उन्हें खुशी है।चौधरी ने कहा कि जो सरकार चौधरी चरण सिंह को सम्मान दे सकती है वह हमेशा किसानों का उत्थान करेगी। किसानों के प्रति सरकार की जिम्मेदारी और हमारी जवाबदेही है। रालोद को बड़ा दिल दिखाना चाहिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री बनाना है। इसके लिए सभी को संकल्प लेना होगा।
लोकसभा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल ने फेर आसी मोदी गीत से संबोधन की शुरवात करते हुए कहा बच्चा बच्चा आज अबकी बार 400 पार का नारा दे रहा है नरेंद्र मोदी हर गांव हर ढाणी तक पहुंच गए है हर घर शौचालय, पक्के मकान, आयुष्मान भारत, जल जीवन मिशन में नल से जल देने का काम नरेंद्र मोदी ने किया है प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना से घर घर अनाज भेजने का काम मोदी ने दिया सौभाग्य योजना से बिजली कनेक्शन दे रहे है पीएम सम्मान निधि की राशि सीधी आपके खाते में पहुंच रहे है इस तरह प्रधानमंत्री गांव गांव ढाणी ढाणी पहुंच गए।
भाजपा के राष्ट्रीय सचिव मंजिंदर सिंह ने किसान हित में भाजपा को वोट देने के लिए आह्वान किया। उन्होनें कहा कि कांग्रेस ने 70 साल में सिर्फ गरीबी हटाने का नारा दिया पर कभी गरीबी नही हटाई गरीबी सिर्फ गांधी परिवार की हटी है कांग्रेस ने नारा दिया कांग्रेस का नारा है रामनाम जपना पराया माल अपना ये राम का नाम भी तब लेते है जब देश का माल।लूटना हो, इस देश में मोदी जी ने चंद्रयान तक रोकिट भेज दिया पर सोनिया गांधी अपने बेटे को भी लॉन्च नही पाई और देश अब कभी इन भ्रष्टाचारियों को आने नही देंगे भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है कि वह भारत की इस आर्थिक व्यवस्था को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी शक्तिशाली आर्थिक व्यवस्था बनाएं।
इस पर मैं यह जरूर कह सकता हूं इससे इस देश का कायाकल्प होगा। भारत को एक ऐसा सपूत मिला है जो देश के लिए समर्पित है । भारत के लोगों के लिए, भारत माता के लिए ना कि अपने परिवार के लिए। जब भी कोई इंसान लोभ लालच में पड़ जाता है उसकी सोच अलग हो जाती है। आप भी यह मानते होंगे कि भारत के प्रधानमंत्री की सोच भारत के हर नागरिक के लिए बराबर है और यहीं कारण है कि आज भारत सबसे आगे है।राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री सुमित गोदारा ने किसानों को भाजपा में शामिल होने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने किसान हित में अनेक कार्य किए व किसान को समृद्ध बनाने का कार्य किया है। विधायक ताराचंद सारस्वत ने कहा कि ये चुनाव देश की दशा व दिशा तय करने वाला चुनाव है। कांग्रेस सरकार मे मंत्री रहें आरएलडी नेता सुभाष गर्ग व बिजनौर सांसद मलूक नागर सहित विश्वकर्मा बोर्ड के अध्यक्ष रामगोपाल सुथार, जिलाध्यक्ष जालमसिंह भाटी व पूर्व प्रधान छैलूसिंह शेखावत ने 19 अप्रैल को भाजपा को वोट देने की अपील की। नेताओं ने भाजपा टीम को सक्रिय होने और लावणी क रने में व्यस्त किसानों को बूथ तक ले जाने के पूरे प्रयास करने की बात कही। सभी वक्ताओं ने जयकारे व भाजपा के नारे लगवाए। इस दौरान मंच पर बड़ी संख्या में भाजपा नेता मौजूद रहें। कार्यक्रम का संचालन सुरेद्र चुरा व विक्रमसिंह राजपुरोहित ने किया।
खराब मौसम के बाद पहुंचे किसान,थामा भाजपा का दामन
खराब मौसम के बावजूद क्षेत्र से बड़ी संख्या में किसान सम्मेलन में भाग लेने पहुंचे। इस दौरान मंच पर रामप्रताप सारण, मालाराम सेरडिया, कुंभाराम गोदारा, तोलाराम नाई, तेजनाथ सिद्ध, राजेश पूनियां, मोडनाथ सिद्ध ने भाजपा जॉइन की। इन सभी का भाजपा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल ने पार्टी दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया।
चौधरी चरणसिंह को याद किया, अतिथियों को पहनाया साफा भारत रत्न चौधरी चरणसिंह को सभी वक्ताओं ने याद किया। सभी नेताओं ने उनके कार्यों को याद करते हुए कांग्रेस को किसान विरोधी बताया। जयंत चौधरी सहित सभी वक्ताओं ने भाजपा व आरएलडी को किसान हित में काम करने वाला बताते हुए भाजपा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल को सद व्यवहारी व सरल व्यक्तित्व बताते हुए सराहना की। किसान सम्मेलन में किसान नेता जयंत चौधरी का विधायक ताराचंद सारस्वत व जिलाध्यक्ष जालमसिंह भाटी ने स्वागत सम्मान किया। बड़ी फूलमाला सहित साफा पहनाया गया। हल व जैई सहित गेंहू की बालियां भी भेंट दी गई। वहीं मंचासीन भाजपा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल, मंत्री सुमित गोदारा, मजेंद्रसिंह सिरसा, सुभाष गर्ग, भागीरथ मील, विधायक ताराचंद सारस्वत, जिलाध्यक्ष जालमसिंह भाटी, विश्वकर्मा बोर्ड अध्यक्ष रामगोपाल सुथार, पालिकाध्यक्ष मानमल शर्मा ने भी संबोधित किया। सभी अतिथियों को साफा पहना कर फुलमालाएं पहनाई गई।