टुडे राजस्थान न्यूज़ (अज़ीज़ भुट्टा )
बीकानेर, 13 अप्रैल। लोकसभा चुनाव की मतदान तिथि ज्यों-ज्यों नजदीक आ रही है, शिक्षण संस्थानों में मतदाता जागरूकता की गतिविधियों में भी लगातार तेजी आ रही है। शनिवार को भी सरकारी एवं निजी विद्यालयों में विभिन्न गतिविधियां आयोजित हुई। शिक्षा विभाग के स्वीप प्रभारी अनिल बोड़ा ने बताया कि दफ्तरी चौक उच्च मध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों ने स्टाफ के साथ रैली द्वारा आसपास के क्षेत्र में आम मतदाताओं को जागरूक किया।
एमएम स्कूल स्कूल के विद्यार्थियों नेअपने अभिभावकों और नव मतदाताओं को 19 अप्रैल को मतदान करने के लिए प्रेरित करने की शपथ ली। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, लक्ष्मीनाथ घाटी में मतदान के प्रति जागरूक करने वाले संदेश और नारे उकेरे गए। नत्थूसर बास स्थित राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में स्वीप के तहत मतदान के प्रति जागरूक करने कहानी, पोस्टर मेकिंग और रोचक संदेश लेखन प्रतियोगिताएं हुई। विद्यार्थियों ने उनमें उत्साह से भाग लिया।
अंग्रेजी माध्यम सूरसागर स्कूल के विद्यार्थियों ने मतदान को प्रेरित करने वाली विभिन्न आकृतियां बनाकर शत-प्रतिशत मतदान का संदेश दिया। बोड़ा ने बताया कि चायनान पब्लिक स्कूल, गुरुकृपा स्कूल, गंगा चिल्ड्रन स्कूल, वैदिक चिल्ड्रन स्कूल सहित कई स्कूलों ने विभिन्न आयोजन हुए। ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यालयों में अलग-अलग स्वीप कार्यक्रम आयोजित किए। पाबूसर पश्चिम उच्च माध्यमिक विद्यालय, बज्जू ब्लॉक में विद्यार्थियों ने रेत से मतदान जागरूकता मॉडल तैयार किए। कोलायत ब्लॉक के विद्यालयों में भी मतदाता जागरूकता को बढ़ावा देने वाली विभिन्न गतिविधियां आयोजित हुई।