डॉ. ईहिना ने एम्स प्रवेश परीक्षा में हासिल किया प्रथम स्थान
बीकानेर का बढ़ाया गौरव
बीकानेर 30 मई। बीकानेर में पली बढी डॉ. ईहिना टिन्ना ने एम्स नई दिल्ली सुपर स्पेशीलिटी प्रवेश परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त कर पूरे भारत में बीकानेर का नाम रोशन किया है। बीकानेर संभाग के महारानी विद्यालय की छात्रा डॉ. ईहिना बीकानेर से इस गौरव को प्राप्त करने वाली पहली चिकित्सक है। इससे पहले डॉ. इहिना ने एम.बी.बी.एस. डिग्री लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज नई दिल्ली से प्राप्त की और दिल्ली विश्वविद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर माननीय राष्ट्रपति द्वारा स्वर्ण पदक प्राप्त किया।
डॉ. टिन्ना ने हाल ही में पी.जी.आई. चण्डीगढ़ से बाल चिकित्सा में एम.डी. की है। डॉ टिन्ना की यह उपलब्धि देश के सर्वाेत्तम चिकित्सा संस्थान एम्स से सुपर स्पेशलाइज़ेशन में चयन बीकानेर को गौरवान्वित करती है। गौरतलब है की एक ही पद हेतु आयोजित इस चयन परीक्षा में डॉ. टिन्ना का चयन हुआ है। डॉ. टिन्ना ने अपने चयन का श्रेय परमात्मा के आशीर्वाद, पिता डॉ. एन.के. टिन्ना (पूर्व कमाण्डेट, सशस्त्र सीमा बल, बीकानेर), माता अन्जु टिन्ना एवं कड़ी मेहनत और सटीक लक्ष्य को दिया है।