धनंजय सिंह खींवसर के जन्मदिन पर रक्तदान
धनंजय सिंह खींवसर के जन्मदिन पर रक्तदान
बीकानेर, 04 मई। राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के कार्यवाहक अध्यक्ष व चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर के पुत्र धनंजय सिंह खींवसर के जन्मदिन पर शनिवार को सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज से सम्बद्ध रक्त केंद्र में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। श्री मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज ब्लड वॉरियर्स की टीम व महिलाओं सहित युवाओं ने रक्तदान के महायज्ञ में एक-एक यूनिट रक्त की आहूति जरूरतमंदों के लिए दी।

सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ.गुंजन सोनी, श्री मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज के अध्यक्ष मनीश सोनी, श्री युवा स्वर्णकार संस्था के जिलाध्यक्ष श्रवण कूकरा, जयपुर के संजय जैन व रक्त बैंक के सुपर वाइजर बजरंग सोनी की प्रेरणा से युवाओं ने परमात्मा व मानव सेवा के संकल्प का स्मरण करते हुए रक्तदान किया।
सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के अतिरिक्त प्राचार्य एन.एल. महावर, डॉ.अरुण भारती, डॉ.कुलदीप मेहरा, डॉ.कालूराम व डॉ.विकास ने युवा स्वर्णकार संस्था के जिलाध्यक्ष श्रवण कूकरा ने रक्तदान करने वालों को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया।

शिविर में रवि कूकरा, सुभाष जोड़ा,नंद किशोर कडेल, राजू तोषावड, धर्मेन्द्र डावर, दिनेश, श्रवण डावर, पवन, भवानी सहदेव मूंडसर, राम सहदेव आदि ने सक्रिय भागीदारी निभाई।
पी.बी.एम. के ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन विभाग के रक्त केन्द्र के प्रभारी व मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. गुजन सोनी ने प्रेरक प्रशंसा पत्र में रक्त दानवीरों की प्रशंसा की। उन्होंने जन साधारण में स्वैच्छिक रक्दान की भावना जागृत करते रहने, जरूरत मंद रोगियों के जीवन रक्षक बनकर निष्काम भाव से मानवीय सेवा संकल्प दिलवाया ।
