बीकानेर गौरव सम्मान” खुशहाली सोलंकी के नाम

0
284

टुडे राजस्थान न्यूज़ (अज़ीज़ भुट्टा )
बीकानेर 18 मई । इकरा वेलफेयर सोसायटी के कोऑर्डिनेटर मईनुदीन कोहरी ने बताया कि सोसायटी द्वारा प्रथम “बीकानेर गौरव सम्मान ” रामपुरा आदर्श बाल विद्या निकेतन स्कूल के प्रांगण में आयोजित किया गया यह सम्मान बीकानेर की लाडली बेटी खुशहाली सोलंकी को UPSC -CSE -61 वीं रैंक हासिल करने की शान में किया गया जिसकी अध्यक्षता शौकत अली उस्ता ने की खुसूसी मेहमान जनाब जैनुल आबेदीन, संस्था के एडवाइजर रफीक बे-जिगर ससंथा के डायरेक्टर मोहम्मद हनीफ ने फूलों का गजरा , शॉल यादगार मोमेंटो पेश कर “बीकानेर गौरव सम्मान ” प्रदान किया ।


” बीकानेर गौरव सम्मान ” से सम्मानित सुश्री खुशहाली सोलंकी ने इस अवसर पर इकरा वेलफेयर सोसायटी के बैनर पोस्टर का लोकार्पण भी किया। सुश्री खुशहाली सोलंकी ने अपने उदबोधन में कहा कि मैं सौभाग्य शाली हूं कि इकरा यानि पढ़ जैसी संस्था ने ऐसा सुन्दर कार्यक्रम रखा आज समाज में शैक्षिक जागरण की आवश्यकता है,समाज में बालिका शिक्षा पर ध्यान दिया जाए ,सोलंकी ने कहा कि मैं जहां भी काम करूंगी शिक्षा को बढावा दूंगी आपने कहा कि इकरा वेलफेयर सोसायटी भी बीकानेर में शिक्षा की अलख जगाने में मिल का पत्थर साबित हो इकरा के कार्यक्रम भी आप बुजुर्गो की दुवा से कामयाब होगै । इस अवसर पे खुसूसी मेहमान जनाब जैनुल आबेदीन ने उमदा विचार रखते हुए इकरा को तन मन धन से सहयोग के साथ शिक्षा व शिक्षा से जुड़ी बाते बताई व कहा खुशहाली सोलंकी की कामयाबी से बीकानेर की युवा पीढ़ी प्रेरणा लेगी ।

आज के इस आयोजन में मोहम्मद शरीफ समेजा ,अब्दुल समद , मनीष शर्मा आदि ने भी संबोधित किया । नबाब खां , शौकत खान क्यामखानी ,हाजी बुल्लेशा , अमीन शाह आदि कई लोगों ने इकरा के आयोजन को हर गांव/ मोहल्ले तक आयोजित करने के विचार रखे।इस अवसर परसबिया अंजुम,फहमीदा , साबिया , शिबा खान आदि महिलाओं व बालिकाओ ने भी खुशहाली को माला पहना स्वागत किया ।
अध्यक्षीय उद्बोधन हाजी शोकत अली उस्ता ने देते हुए कहा कि खुशहाली ने कामयाबी के जो टिपस्स बताए उनसे आने वाले वक्त में बदलाव के लिए इकरा को ऐसे कार्यक्रम करने में सक्षम लोगों को आगे आना चाहिए ।
कार्यक्रम का संचालन कुंवर न्याज मोहम्मद पड़िहार ऐडवोकेट ने किया , आगंतुकों को धन्यवाद शाला के डायरेक्टर हनीफ साहब ने अपने ह्रदय के उदगारों सै किया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here