टुडे राजस्थान न्यूज़ (अज़ीज़ भुट्टा )
बीकानेर 14 मई । मदर्स डे के अवसर पर जय नारायण व्यास कॉलोनी स्थित “ज्योति संगीतालय” में 21 महिलाओं का सम्मान किया गया। संस्था की निदेशक ज्योति वधवा ने बताया कि इस सम्मान समारोह में विभिन्न क्षेत्रों जैसे शिक्षा, साहित्य, खेल, संगीत एवं समाज सेवा से संबंधित महिलाओं की अमूल्य सेवाओं को याद किया गया।उनकी उपलब्धियों को मान्यता देते हुए उनको दुपट्टा, माला और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
समारोह में मुख्य वक्ता के रूप में ज्योति वधवा ने कहा कि मां की सेवाएं अमूल्य है।जिन माताओं ने घर परिवार में रहते हुए अपने कर्तव्यों का निर्वाह किया उनकी सेवाएं अतुलनीय है। वो दिन रात सातों दिन अपने परिवार जन की सेवा और देखभाल करती हैं। इन सेवाओं को कोई मोल नहीं है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए समाज सेवी- व्यवसाई जगदीश वधवा कहा कि ऐसे ही कार्यक्रम समय-समय पर आयोजित किए जाने चाहिए तभी मिहलाओं उचित सम्मान मिलेगा और समाज को उनके प्रति कृतज्ञता प्रकट करने का अवसर मिलेगा।इस पर अवसर पर महिलाओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम, गीत नृत्य और चुटकुलों आदि प्रस्तुत किए।