टुडे राजस्थान न्यूज़ (अज़ीज़ भुट्टा )
बीकानेर, 14 मई । बीकानेर पश्चिम विधायक जेठानंद व्यास ने सेटेलाइट अस्पताल में गर्मी से परेशान प्रसूताओं को निजात दिलवाने हेतु बीकानेर जिला उद्योग संघ अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने सेसेटेलाइट अस्पताल में भर्ती प्रसूताओं के लिए 2 एसी लगवाने की अनुशंसा की । अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने बताया कि बीकानेर भामाशाहों की नगरी है और यहां के भामाशाह चिकित्सा एवं शिक्षा के स्तर को ऊंचा उठाने के लिए सदैव तत्पर रहते हैं ।
और इसी क्रम में अपने सामाजिक दायित्वों का भली भांति निर्वहन करते हुए उषा देवी अग्रवाल धर्मपत्नी द्वारकाप्रसाद अग्रवाल से इस प्रकल्प को पूरा करवाने हेतु निवेदन किया गया और इनके द्वारा तुरन्त सहमति प्रदान कर दी गयी और 2 एसी लगवाने का सहमति पत्र भी अस्पताल अधीक्षक डॉ सुनील हर्ष को सौंपा गया । अस्पताल अधीक्षक डॉ सुनील हर्ष ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा जिले के मरीजों को सभी सुविधाएं उप्लब्ध करवाने का पूरा प्रयास किया जाता है लेकिन कुछ संसाधन जो छूट जाते है उन्हें भामाशाहों द्वारा पूर्ति कर दिया जाता है । बीकानेर के चिकित्सा एवं शिक्षा के क्षेत्र में भामाशाहों का योगदान सदैव अग्रणी रहा है । आज सेटेलाइट अस्पताल को मिले 2 एसी से प्रसूताओं को इस भयंकर गर्मी से काफी राहत मिलेगी । इस अवसर पर भामाशाह उषा देवी अग्रवाल, द्वारकाप्रसाद अग्रवाल, वीरेंद्र किराड़ू, आदर्श शर्मा, पिंटू राठी, अरविंद चौधरी आदि उपस्थित हुए ।