सफल होना है तो खुश रहें – डॉ. अर्पिता गुप्ता

0
193

टुडे राजस्थान न्यूज़ (अज़ीज़ भुट्टा )

“हैप्पीनेस वेव” सेमिनार मे छात्रों ने सीखा खुश रहना |

बीकानेर, 18 मई । |व्यास कॉलोनी स्थित ए यू फाउंडेशन के तत्वाधान में छात्रों के लिए “हैप्पीनेस वेव” शीर्षक पर मोटिवेशनल सेमिनार आयोजित की गई|
कार्यक्रम में समाजसेवी डॉ.अर्पिता गुप्ता मुख्य वक्ता रही| कार्यक्रम का आरंभ ॐ उच्चारण व गायत्री मंत्र के साथ किया गया| डॉ. अर्पिता गुप्ता ने कहा की इस तरह के सेमिनार छात्रों के लिए जीवन बदलने का अनुभव देते और उनको जीवन की व्यावहारिक सच्चाइयों को सीखने और एक बेहतर इंसान बनने में मदद करते है । उन्होंने कहा अपनी स्थायी ख़ुशी की खोज करें और ईश्वर के करीब आएँ।


डॉ. गुप्ता ने विद्यार्थियों को एक नया दृष्टिकोण दिया जिनकी सहायता से विद्यार्थी जीवन में सकारात्मक परिवर्तन ला सके। हर किसी के जीवन में सुख-दुःख, धूप-छाँव की तरह आते-जाते रहते हैं। हमें हमेशा अपने जीवन में खुश रहना चाहिए और ऐसे कार्यों को ही करना चाहिए जिसको करने में मन लगे, क्योंकि खुशी के साथ किया गया हर कार्य मानव को जीवन में जीने की प्रेरणा और सफलता देता है। 

कार्यक्रम में केंद्र अधीक्षक हसन खान ने फाउंडेशन की जानकारी देते हुए बताया कि फाउंडेशन द्वारा रोजगार हेतु छात्र को 3 महीने का कौशल विकास प्रशिक्षण दिया जाता है और साथ ही समय-समय पर अलग-अलग विषयों पर मोटिवेशनल सेमिनार आयोजित कर उनका सर्वांगीण विकास किया जाता है |
कार्यक्रम का संचालन प्रशिक्षिका शिवांगी भारद्वाज द्वारा किया गया| कार्यक्रम में राजीव,पूजा सोनी,लक्ष्य,आरती,नैना,ज़ाकिर,राखी आदि विद्यार्थीयों ने अपनी दैनिक जीवन की समस्याओं से संबंधी कई प्रश्न किये जिसका डॉ. गुप्ता ने जवाब देकर समाधान किया।
कार्यक्रम के अंत मे शिवांगी भारद्वाज ने डॉ. अर्पिता गुप्ता को स्मृति चिन्ह भेट कर आभार व्यक्त किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here