टुडे राजस्थान न्यूज़ (अज़ीज़ भुट्टा )
बीकानेर, 10 जून । क्षत्रिय सभा द्वारा आयोजित आत्मरक्षा, साफा व धोती प्रशिक्षण शिविर के शानदार रुझान सामने आए ।
क्षत्रिय सभा बीकानेर द्वारा आयोजित सात दिवसीय ग्रीष्मकालीन आत्मरक्षा, साफा एवं धोती प्रशिक्षण शिविर स्थानीय बिदासर हाउस में चल रहा है जिसका आज पांचवा दिन है इस शिविर में बीकानेर के छोटे-छोटे बालक ,बालिकाएं, युवा महिलाएं एवं बुजुर्ग बढ़ चढ़कर भाग ले रहे हैं और प्रशिक्षण का लाभ उठा रहे हैं ।
प्रशिक्षण शिविर के प्रशिक्षक, संदीप सिंह राठौड़ ने बताया कि शिविर में 8 साल से लेकर 80 साल के बुजुर्ग तथा बच्चियां एवं महिलाएं साफा बांधना एवं धोती बांधना सीख रही हैं, इसी क्रम में आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर की प्रभारी उषा कंवर ने बताया कि इस शिविर में 7 -8 साल की बच्चियों से लेकर युवा एवं महिलाएं भाग ले रही हैं । आत्मरक्षा शिविर के प्रति बच्चियों और महिलाओं का रुझान देखने को बनता है वह इस प्रशिक्षण का अधिक से अधिक लाभ लेना चाहती हैं ।
इस शिविर के संयोजक व क्षत्रिय सभा के प्रवक्ता प्रदीप सिंह चौहान ने बताया कि यह शिविर बहुत ही सफल रहा जिसमें बच्चों को बहुत कुछ सीखने को मिला इस शिविर का बीकानेर के सभी वर्ग के लोग लाभ ले रहे हैं । क्षत्रिय सभा के अध्यक्ष करण प्रताप सिंह सिसोदिया ने इस तरह के शिविर को बहु उपयोगी बताते हुए भविष्य में क्षत्रिय सभा द्वारा इस प्रकार के अन्य शिविर निरंतर आयोजित करने का संकल्प लिया ।