टुडे राजस्थान न्यूज़ (अज़ीज़ भुट्टा )
बीकानेर 18 जून । लालगढ़ रेलवे स्टेशन पर कालका बाड़मेर एक्सप्रेस व जयपुर एक्सप्रेस ट्रेन पर निर्जला एकादशी के अवसर पर नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्प्लॉईज यूनियन कार्यकर्ताओं द्वारा यात्रियों के लिए ठंडी लस्सी की सेवा दी गई ।
लालगढ़ रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सेवा में कॉम.राजू गुर्जर,कॉम.सोनू कुमार.कॉम.रघुवेंद्र सिंह,कॉम.विष्णु शर्मा,कॉम.पवन शर्मा और यूनियन के कार्यकर्ताओं ने सहयोग किया।