टुडे राजस्थान न्यूज़ ( अज़ीज़ भुट्टा )
बीकानेर 30 जून । बीकानेर के विद्यार्थियों और युवाओं में ऐरोमोडललिंग गतिविधियों को बढावा देने और जागरूकता के लिए आज बीकानेर में डुंगर महाविद्यालय के मैदान में एयर शो व avitaion प्रदर्शनी का आयोजन किया गया । डॉ HP Vyas जी की प्रेरणा से उनकी टीम ने बीकानेर में बहुत ही रोमांचक ऐरो प्रदर्शनी का आगोजन किया जिसमें बीकानेर की तमाम बड़ी हस्तियों ने शिरकत की। बीकानेर की जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि, आशीष बिस्सा, NCC सीईओ जोबी थॉमस, नाल एयरपोर्ट डायरेक्टर सिंगारिया , पी. एस चुंडावत, जगमोहन स्वामी, शिव गहलोत भाजपा युवा नेता, रित्विक सेठिया, लक्षमण मोदी , रूप श्रीजी जैन, राजेंद्र बगेला, जोरावर, पंकज अग्रवाल शिक्षा अधिकारी सुनील बोड़ा, राजेंद्र सिंह बघेल, देवकिशन सुथार आदि ने मॉडल प्लेन , हेलीकॉप्टर, हेक्सा ड्रोन की उडाने की प्रकिया को समझा।
इस आयोजन में बीकानेर कर कई स्कूलों से बच्चों व परिजनों ने इस प्रदर्शनी में रोमांच लिया।
इस तरह के ऐरोमोडल को Learning By Doing team ने बीकानेर में तैयार करके उड़ाया ।
जो युवाओ को ऐरो गतिविधियों को करीब से समझने को मौका देती है।
काफी बड़ी संख्या में लोग इस प्रोग्राम में आये व ऐरोमोड़लस की प्रकिया व सिमुलेशन को करीब से समझा।
इस प्रोग्राम के कॉर्डिनेटर रित्विक सेठिया ने बताया कि इस तरह के प्रोग्राम युवा पीढ़ी को एयरोडायनामिक के प्रति एक नई दिशा देने का काम करेगी और विद्यार्थियों में टेक्निकल skill और एयरक्राफ्ट को समझने में काफी मदद करता है। विद्यार्थियों में ऐरोमोडल को अपने हाथ बनाने की चाह बढेगी। जिससे एविएशन और एरोस्पेस क्षेत्र में डालना कैरियर चुन सकते है एरोस्पेस इंजिनीरिंग, एयरक्राफ्ट कंट्रोल व एयरक्राफ्ट मेन्टेनेन्स तथा पॉयलट बनाने की एक नई दिशा देने का काम करेंगी।
डॉ व्यास के प्रयास आज बीकानेर की युवा और बच्चों के जीवन मे ऐरोमोडल और एयरक्राफ्ट टेक्नोलॉजी को विकसित कर रहे है। लर्निग बाई डूइंग टीम के सफल प्रयासों से बीकानेर के डुंगर महाविद्यालय में एयर शो व एविएशन एक्सहिबिशन का सफल आयोजन हुआ । जो अत्यंत रोमांचक और उत्साहपूर्ण था।
बीकानेर में लेर्निग बाईं डूइंग लगातार स्कूलों और कई संस्थानो के साथ आयोजित करती रहती हैं। डॉ व्यास के सिद्धान्तों पर लेर्निग बाईं डूइंग टीम विद्यार्थियों में साइंटिफ़िक विचार स्थापित करने,टीचर ट्रेनिंग, वर्कशॉप आयोजित करती है।
ऐरोमोडललिंग सीखने और विस्तृत जानकारी के लिए लेर्निग बाईं डूइंग से जुड़े गणेश सियाग से संपर्क किया जा सकता है ।