टुडे राजस्थान न्यूज़ ( अज़ीज़ भुट्टा )
बीकानेर 18 जून । हर वर्ष की भांति भक्ति भाव सेवा समिति हनुमान जी मंदिर गली जेल वेल बीकानेर की तरफ से निर्जला एकादशी को आप सभी के सहयोग से सुबह 10 बजे से सांय 6 बजे तक दयाल हाऊस के सामने,रामेश कुंज,युनियन बैंक आफ इंडिया मुख्य शाखा के आगे गंगाशहर रोड पर आमजन के लिए 9 क्विंटल दुध पाईनेपल शेक की सेवा लगाई गई सभी हरी भक्तों ने तन,मन,धन से सेवा में अपना अमुल्य योगदान देकर सेवा कार्य को सफल बनाया। पर्यावरण प्रदूषित नही हो इसको ध्यान में रखते हुए के समिति द्वारा डिस्पोजल गिलास का उपयोग नहीं किया जाता है।