टुडे राजस्थान न्यूज़ (अज़ीज़ भुट्टा )
बीकानेर 10 जून । जिला प्रशासन एवं आयुर्वेद विभाग बीकानेर द्वारा 10 वाँ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारी युद्ध स्तर पर जारी है, डॉ. घनश्याम रामावत अतिरिक्त निदेशक आयुर्वेद विभाग बीकानेर एवं योग दिवस नोडल अधिकारी
डॉ. नंदलाल मीना उपनिदेशक आयुर्वेद विभाग बीकानेर के दिशा निर्देश में 10 वाँ अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के सफल आयोजन के लिए आयुर्वेद विभाग द्वारा भ्रमण पथ पर प्रात: 6.30 बजे योग प्रोटोकॉल पूर्वाभ्यास का आयोजन किया जा रहा है , ताकि आमजन में योग के प्रति जागरुकता बढ़े और ज्यादा से ज्यादा लोग योग से जुड़े ।
योग विशेषज्ञ डॉ संतोष शेषमा योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा अधिकारी
ने बताया कि अंतराष्ट्रीय योग दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य ही योग को जन जन तक पहुंचाना है क्योंकि आज की बदलती जीवन शैली में अधिकांश लोग शारीरिक एवं मानसिक बीमारियों से जकड़ते जा रहे है और योग एवं प्राणायाम के माध्यम से हम मानसिक तनाव को नियंत्रित करने में सक्षम है !
डॉ. शेषमा ने बताया कि इस बार योग दिवस की थीम महिला सशक्तिकरण के लिए योग रखी गयी है।
क्योंकि योग महिलाओ को शारीरिक -मानसिक -भावनात्मक एवं सामाजिक रूप से सशक्त बनाता है जिससे महिलाये स्वयं के लिए अपनी आवाज बुलंद करने का आत्मविश्वास प्राप्त करती है जिससे ना केवल महिलाओं के प्रति बढ़ते अपराधों को कम किया जा सकता है बल्कि राष्ट्र एवं समाज के उत्थान में महिलाओं की भागीदारी भी सुदृढ़ होगी।
प्रोटोकॉल पूर्वाभ्यास में डॉ ज्योति चावला उपाधीक्षक राज आयुर्वेद एवं योग प्राकृतिक चिकित्सा महाविद्यालय सबंध चिकित्सालय बीकानेर एवं
सहायक निदेशक आयुर्वेद विभाग बीकानेर डॉ सुरेश सैनी ,
योगाचार्य विनोद जोशी सहित आयुर्वेद विभाग के अन्य चिकित्साधिकारी के अलावा योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा महाविद्यालय के विद्यार्थी एवं बड़ी संख्या मे आमजन शामिल हुए।