![]( https://todayrajasthannews.com/wp-content/uploads/2024/10/IMG-20241003-WA0049.jpg)
111मण शरबती तरबूज का सामूहिक भंडारा
![]( https://todayrajasthannews.com/wp-content/uploads/2024/10/IMG-20241003-WA0050.jpg)
टुडे राजस्थान न्यूज़ (अज़ीज़ भुट्टा )
बीकानेर 18 जून । गांव कोटासर की श्री करणी गो सेवा समिति कोटासर गौशाला के गोवंश के लिए सामूहिक रूप से 111 मण तरबूज का विशाल भंडारा का आयोजन हुआ । गौशाला परिसर में गौशाला के भामाशाह गंगा शहर प्रवासी श्रीमती मीना देवी जोशी, ओमप्रकाश जोशी, शिमा देवी जोशी, दिनेश कुमार लुणावत बीकानेर से रमेश कुमार बोहरा, अजय कुमार पुरोहित, पंकज कुमार पुरोहित, दीपांशु पुरोहित के द्वारा सर्वप्रथम गौ पूजन एवं गो माता की मंगला आरती के साथ 6400रु राशि समर्पित कर 20मण तरबूज का सामूहिक पहला तरबूज भंडारा किया गया ।
21मण तरबूज भंडारा के चार भामाशाह 3100रु अमोलक कुमार शंघाई बॉम्बे 2100 गुप्त दान 1100 राजेंद्र प्रसाद सोनी दुलचासर हाल पुणे 500रु गुप्त दान कर सामूहिक दूसरा तरबूज भंडारा किया गया।
साढे 15 मण तरबूज भंडारा 5100 रु की राशि समर्पित कर सेठ रोहित कुमार झालरिया महेश स्टोर श्री डूंगरगढ़ के द्वारा तीसरा तरबूज भंडारा किया गया।
साढे 15मण तरबूज भंडारा 5100 रु की राशि समर्पित कर मालाराम मनोज कुमार पुत्र उमाराम सारण कोटासर के द्वारा अपनी स्वर्गीय माता की आत्म शांति के लिए चौथा तरबूज भंडारा किया गया।
20मण सामूहिक तरबूज भंडारा के लिए 3100रु बाबा रामदेव के परम भक्त के द्वारा गुप्त दान 2500रु दुलचासर के सेठ पुरखचंद रोहित कुमार मूंधड़ा 800रु गणेशमल सुथार दुलचासर के द्वारा राशि समर्पित कर सामूहिक पांचवां तरबूज भंडारा किया गया।
10मण सामूहिक तरबूज भंडारा के लिए 2100रु की राशि बीकानेर के अजय कुमार पुरोहित के द्वारा अपने स्वर्गीय पिता की आत्मा शांति हेतु समर्पित किए 1100रु की राशि दिलीप कुमार ओझा लक्ष्मणगढ़ हाल दिल्ली ने अपने स्वर्गीय पिता वासुदेव ओझा की आत्मा शांति के लिए छठा तरबूज भंडारा किया गया।
सवा 12मण सामूहिक तरबूज भंडारा के लिए 1100रु श्याम सुंदर सुथार दुलचासर हाल चेन्नई 1100रु रामेश्वर लाल सुथार दुलचासर 1100रु मोहनलाल सुथार दुसारना हाल बम्बई 501रु जुगल किशोर ओझा बीकानेर द्वारा सामूहिक सातवां भंडारा किया गया।
गौशाला कमेटी ने बताया की 101 मण तरबूज भंडारा का संकल्प था श्याम होते-होते कल 111 मण से ऊपर तरबूज भंडारा वितरित किया गया गौशाला से बाहर गांव गुवाड़ के गो वंश को भी तरबूज सेवा दी गई गौशाला परिसर में निर्जला एकादशी पर पूरे दिन भजन कीर्तन के साथ गौ सेवा की गई गौशाला संचालक ने बताया आज तक की सबसे बड़ी तरबूज सेवा का रिकॉर्ड बना।गौशाला कमेटी के किशोरसिंह मोहनसिंह मूलाराम ओमसिंह ओमप्रकाश अमरसिंह हरिसिंह शिवसिंह आदि ने गो सेवा में सहयोग करते हुए गौशाला पधारे सभी भामाशाहों को गौशाला स्मृति चिन्ह भेंट कर दुपट्टा पहनाकर सम्मानित कर जताया आभार