जरूरतमंद कन्या के विवाह में किया सहयोग

0
215

टुडे राजस्थान न्यूज़ (अज़ीज़ भुट्टा )

बीकानेर 08 जुलाई । We Are Foundation की फाउंडर डायरेक्टर अध्यक्ष अर्चना सक्सेना की और समस्त टीम के द्वारा एक जरूरतमंद कन्या के विवाह में सहयोग की गई कन्या के विवाह में साड़ियां बर्तन मेकअप का सामान जेंट्स कपड़े सूट कांच के बर्तन आदि सामान दिया गया और संस्था के द्वारा कन्या के परिवार वालों के कहेनुसार उनकी पहचान गुप्त रखी गई है संस्था पहले भी कई कन्याओं के विवाह में सहयोग कर चुकी है और एक कन्या का पूर्ण तरह से विवाह भी करवा चुकी है ।

फाउंडर अर्चना सक्सेना का कहना है कि कन्यादान महादान होता है तो हमारे संस्था के सभी सदस्य इस महादान में सहयोग करते हैं और संस्था के इस छोटे-छोटे सहयोग से हम एक परिवार की मदद कर पाते हैं इस कार्यक्रम में को फाउंडर विजय मुंगिया सचिव सुनील भाटी सदस्य अंजू भाटी गीता , मंजू जैन, परमजीत कौर, आदि उपस्थित रहे और इन सभी का सहयोग से यह पुण्य कार्य हो सका

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here