टुडे राजस्थान न्यूज़ (अज़ीज़ भुट्टा )
रोटरी मरुधरा की प्रेरणा से दो लाख धनराशि से भण्डारी परिवार बनाएगा डूँगर महाविद्यालय परिसर में रोटरी जल मंदिर
बीकानेर । 15 जुलाई। रोटरी मरुधरा के सेवा कार्यों से अभिभूत एवं प्रेरित होकर बीकानेर के समाज सेवी भण्डारी परिवार द्वारा डूँगर महाविद्यालय परिसर में जयनारायण व्यास कॉलोनी मार्ग की तरफ एक रोटरी जल मंदिर का निर्माण करवाया जाएगा।
क्लब के पूर्व अध्यक्ष रोटे. राहुल महेश्वरी ने बताया की समाज सेवी भाईयो राकेश भण्डारी, कमलेश भण्डारी व अनिल भण्डारी द्वारा लगभग दो लाख की कीमत से प्याऊ का निर्माण करवाया जाएगा, ताकि कॉलेज परिसर में अध्यनरत छात्र छात्राओं के अतिरिक्त राहगीर व आमजन हेतु ठंडे पानी की समस्या का निराकरण हो जाएगा। उक्त प्याऊ का भूमि पूजन अजमेर से पधारी DGE श्रीमती निशा शेखावत, डूँगर कॉलेज प्रिंसिपल श्री इन्द्र सिंह राजपुरोहित, रोटरी सहायक प्रांतपाल रोटे. एड. पुनीत हर्ष, क्लब अध्यक्ष रोटे. शकील अहमद सिद्दकी एवं रोटरी मरुधरा सचिव रोटे. अनिल भण्डारी द्वारा सपत्नी किया गया।
रोटे. आशीष कोठारी ने जानकारी देते हुए बताया की पेशे से व्यापारी रोटेरियन अनिल भण्डारी व उनके परिवार द्वारा अपने स्वर्गीय माता पिता की स्मृति में यह प्याऊ बनवाई जा रही है ताकि गौतम चोराह के चारो तरफ़ से आने वाले लोगो हेतु ठंडे व स्वच्छ जल की आपूर्ति हों सके।
भूमि पूजन समारोह में उपस्थित सदस्यो व आमजन को संबोधित करते हुए DGE श्रीमती निशा शेखावत ने जल ही जीवन की तर्ज पर आज के आधुनिकता में पानी की महत्ता को बताया। कॉलेज के छात्र छात्राओं एवं आमजन हितार्थ भण्डारी परिवार द्वारा बनवाई जा रही जल मंदिर के सेवा कार्य हितार्थ साधुवाद दिया।
इस सेवा प्रकल्प में रोटे AG पुनीत हर्ष , अध्यक्ष शकील अहमद, सचिव अनिल भण्डारी,पूर्व अध्यक्ष अनीश अहमद, आशीष कोठारी, पूर्व AG राहुल महेश्वरी, पूर्व सचिव प्रेम जी जोशी , पूर्व अध्यक्ष डॉ अम्बुज गुप्ता , डॉ अन्नत शर्मा , डॉ विनय गर्ग ,राहुल दीक्षित, सूर्या प्रकाश दवे,मनोज गुप्ता, शिवेन्द्र दाधीच एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।