टुडे राजस्थान न्यूज़ (अज़ीज़ भुट्टा )
शैक्षणिक गुणवत्ता को लेकर जिला उद्योग संघ में शिक्षाविद करेगें वैचारिक मंथन : किशोर सर होगें संगोष्ठी के मॉडरेटर
एडिटर एसोसिएशन से जुड़े करीब 40 संपादक कर रहे कार्यक्रम की महाकवरेज
एमजीएसयू वीसी प्रोफेसर मनोज दीक्षित एवं मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. गुंजन सोनी होगें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि
कार्यक्रम के दौरान सांय 4 से 6 संगोष्ठी एवं सांय 6 से 8 आयोजित होगा शिक्षक-शिक्षार्थी सम्मान समारोह
बीकानेर 13 जुलाई। एडिटर एसोसिएशन ऑफ न्यूज पोर्टल्स एवं रोटरी क्लब ऑफ बीकानेर रॉयल्स के सह संयोजन तथा कॉन्सेप्ट इंस्ट्टियूट के मुख्य सहयोग से शनिवार सांय 4 बजे से जिला उद्योग संघ सभागार में शैक्षणिक जगत के प्रतिष्ठित सितारे एक साथ बैठकर शिक्षा के उच्च मुल्यों को स्थापित करने, नई शैक्षणिक पद्धतियों से विद्यार्थियों को लाभ पहुंचाने, तथ शैक्षणिक क्षेत्र के प्रोफेशन को ओर अधिक मजबूती प्रदान करने सहित अन्य मुद्दों को लेकर संगोष्ठी करेगें। एसोसिएशन सचिव विनय थानवी ने बताया कि ऐसे आयोजन से बीकानेर में शिक्षा का स्तर ओर अधिक ऊंचा होगा साथ ही बीकानेर से निकले युवा पुरे विश्व में अपने ज्ञान से जिले का नाम रोशन करेगें।
शुक्रवार को इन्होनें किया पोस्टर विमोचन
एडिटर एसोसिएशन के एज्यूकेशन कॉन्क्लेव के आयोजन की कड़ी में शुक्रवार को जिला कलक्टर नम्रता वृष्णी ने पोस्टर विमोचन किया एवं विडियो संदेश के माध्यम से पदाधिकारियों को सफल आयोजन की अग्रिम बधाई दी। इसके बाद संभागीय रेल प्रबंधक आशीष कुमार, वरिष्ठ संभागीय वाणिज्य प्रबंधक महेशचंद जेवलिया, संभागीय वाणिज्य प्रबंधक उर्वशी शेखावत, निजी सहायक धीरज थानवी तथा जन संपर्क अधिकारी नायर ने मण्डल रेल प्रबंधक कार्यालय में पोस्टर का विमाचन किया, पोस्टर विमोचन के कडी में बीकानेर जिले में सैकड़ों विद्यार्थियों का अब तक नीट एवं जेईई प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता दिलवाने में सहायक कॉन्सेप्ट शिक्षण संस्थान के भूपेन्द्र मिढ्ढा ने पोस्टर विमोचन को आयोजकों को बधाई दी, तत्पश्चात जूही फ्लावर्स के रोशन अली ने अपने शॉ रूम में एडिटर एसोसिएशन के एज्यूकेशन कॉन्क्लेव का पोस्टर विमोचन कर बधाई दी। पोस्टर विमोचन की कड़ी में एलीक्जर इंटरनेशनल स्कूल के शिव शंकर बिस्सा तथा जिला उद्योग संघ अध्यक्ष डीपी पचीसीया ने भी पोस्टर विमोचन कर एडिटर एसोसिएशन के सफल आयोजन को लेकर अग्रिम बधाई दी।
पोस्टर विमोचन कार्यक्रम के दौरान एडिटर एसोसिएशन के ये पदाधिकारी रहे मौजूद
शुक्रवार को आयोजित पोस्टर विमोचन कार्यक्रम के दौरान अध्यक्ष आनंद आचार्य, सचिव विनय थानवी, राजीव जोशी, रामरतन मोदी, योगेश खत्री, राहूल मारवाह, अजय त्यागी तथा के कुमार आहूजा सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।
ये रहेगें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं अतिथि
एज्यूकेशन कॉन्क्लेव कार्यक्रम की अध्यक्षता महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर मनोज दीक्षित करेगें, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य एवं नियंत्रक डॉ. गुंजन सोनी एवं संभागीय वाणिज्य प्रबंधक उ.प.रे. उर्वशी शेखावत होगें।
इस आयोजन में बतौर अतिथि कॉन्सेप्ट इंस्टिट्यूट के निदेशक भूपेन्द्र मिढ्ढा, एन्ग्रामर्स के निदेशक हिमांशु व्यास, समाज सेवी महावीर रांका, नीट प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करवाने वाले शहर के प्रसिद्ध जॉनी साधवानी सर, जगदीश सेवग सर, शांतनु सर, जूही फ्लावर्स के रोशन अली, जिला उद्योग संघ के डीपी पचीसीया, एम्पोरियो-द यूनिट ऑफ बेबी हट के कुणाल कोचर, लघु उद्योग भारती बीकानेर इकाई से सुभाष मित्तल, प्रेम मिष्ठान भंडार के प्रेम अग्रवाल तथा रोटरी रॉयल्स क्लब के गोपाल अग्रवाल शिरकत करेगें।
मुख्य आयोजन के महाकवरेज में इन संपादकों की रहेगी मुख्य भूमिका
खबर एक्सप्रेस से आनंद आचार्य, पल्स 24 चैनल के योगेश खत्री, छोटीकाशी डॉट कॉम के राजीव जोशी, रामरतन मोदी, समाचार सेवा के नीरज जोशी, द इंडियन डेली के राजेश रतन व्यास, खबर मंडी के रोशन बाफना, टीआईएन नेटवर्क से साहिल पठान एवं मुदिता पोपली, द बीकानेर न्यूज से मनोज व्यास एवं उमेश पुरोहित, एसएसएसओ न्यूज से सतवीर सिंह एवं सुमेस्ता बिश्नोई, बीकानेर लाईव से दिलीप के गुप्ता, टूडे राजस्थान से अजीज भुट्टा, थार पोस्ट से जितेन्द्र व्यास, बीकानेर न्यूज टूडे से राहुल मारवाह एवं यतीन्द्र चढ्ढा, इंडिया फर्स्ट न्यूज, समाचार संगम से मुकुंद व्यास, एटीएन न्यूज से प्रदीप मोदी, जेबीएन न्यूज से विमल कुमार देवडा, भावी भारत न्यूज से बलजीत यादव, हमारा बीकानेर से जीतू बीकानेरी, बीकानेर फ्रंटीयर से के कुमार आहूजा, बुलन्द राजस्थान से मोहन कडेला, सीटी न्यूज एक्सप्रेस से विजय कपूर, बीकानेर दर्पण से पवन व्यास, जैन हिन्दुस्तान से वीरेन्द्र अभाणी, मरू संग्राम से सरजीत सिंह, न्यूज भारती से राजकुमार छंगाणी, रेक्स टीवी से अजय त्यागी, बीकाणा हलचल से अक्षय आचार्य टाइम्स ऑफ समाचार से विक्रम पुरोहित, जोगसंजोग से ताराचंद गहलोत/ पूजा मोहता सहित संगठन से जुड़े अन्य प्रतिष्ठित संपादक अपने मीडिया प्लेटफॉर्म पर आयोजन की महाकवरेज में अपनी मुख्य भूमिका का निर्वहन करेगें।