टुडे राजस्थान न्यूज़ (अज़ीज़ भुट्टा )
महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय में खाद्य सुरक्षा पर व्याख्यान एवं अपशिष्ट प्रबंधन पर कार्यशाला का आयोजन
बीकानेर 18 जुलाई । राजकीय महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय बीकानेर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई प्रथम एवं इकाई द्वितीय के कार्यक्रम अधिकारी डाॅ. विनोद कुमारी , डाॅ. हिंमाशु काण्डपाल एवं स्वयंसेवकों द्वारा महाविद्यालय के वानस्पतिक उद्यान में भारत सरकार द्वारा चलाए गए “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत आज विविध पौधे लगाए गए ।
इस कार्यक्रम में कदम्ब, सप्तपर्णी , गुलमोहर, शीशम , बेलपत्र, हारसिंगार, अशोक , गुड़हल , करंज आदि पौधे लगाकर उनका संरक्षण करने का संकल्प लिया ।इस अवसर पर प्राचार्य डॉ नन्दिता सिंघवी ने स्वयंसेवकों को प्रेरित किया और कहा कि वह न केवल महाविद्यालय परिसर अपितु अपने घर व आसपास स्थित उद्यान एवं मन्दिर परिसर में पौधारोपण कर माँ धरती को पुनः हरा भरा करें । इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी, इकाई प्रथम व द्वितीय के समस्त स्वयंसेवक व कर्मचारी गण श्रीमती तनुजा कँवर, सुश्री नीतू, सुश्री ममता आदि उपस्थित थे ।