टुडे राजस्थान न्यूज़ (अज़ीज़ भुट्टा )
बीकानेर 26 जुलाई । बीकानेर ओपन टेनिस प्रतियोगिता का समापन समारोह टी.एन.टेनिस अकादमी पटेल नगर में हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एडीएम सिटी उम्मेद सिंह रतनू व चंद्रवीर सिंह राजवीर अंतरराष्ट्रीय टेनिस खिलाड़ी,अनिल बोडा उप जिला शिक्षा अधिकारी खेलकुद अनुभाग, डॉ.शंकर लाल प्रजापत,डॉक्टर शंकर लाल जाखड़, रोटरी क्लब मरुधरा बीकानेर के अध्यक्ष शकील अहमद, सचिव अनिल भंडारी,सी.आई रामकिशन गोदारा रहे।
प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार हैं की छात्र U-12 मे देवांग बेनीवाल प्रथम स्थान,मनन बेनीवाल द्वितीया स्थान, मेहान पुनिया ने तृतीय स्थान ने प्राप्त किया, U-14 वर्ष मे दिव्यम चौधरी प्रथम स्थान,रुद्रांश चौधरी ने द्वितीया स्थान,नीलेश प प्रजापत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ,U-16 वर्ष मे दिव्यम चौधरी ने प्रथम स्थान,नीलेश प्रजापत ने द्वितीया स्थान, आदित्य सिंघल तृतीया स्थान प्राप्त किया U-18 वर्ष मे रुद्रांश चौधरी ने प्रथम स्थान,आदित्य सिंघल ने द्वितीया स्थान, प्रियांश खत्री ने तृतीया स्थान प्राप्त किया वह छात्रा वर्ग में U-12 वर्ष मे यादवी शर्मा ने प्रथम स्थान सनिग्ध चौधरी ने द्वितीया स्थान,मैत्री महिला ने तृतीया स्थान प्राप्त किया, U-14 वर्ष मे सनिग्धा चौधरी ने प्रथम स्थान,यदवी शर्मा ने द्वितीया स्थान,आरची गुप्ता ने तृतीया स्थान प्राप्त किया,U-16 वर्ष मे आरची गुप्ता ने प्रथम स्थान,प्रियांशी जाखड़ ने द्वितीया स्थान,रोशी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया,U-18 वर्ष मे चेल्सी बोथरा ने प्रथम स्थान, प्रियांशी जाखड़ ने द्वितीया स्थान, मृगाक्षी टुंडवल तृतीया स्थान प्राप्त किया वही युगल में छात्र वर्ग में U-14 में दिव्यम चौधरी / तन्मय मान ने प्रथम स्थान प्राप्त किया,नीलेश प्रजापत/ देवांग बेनीवाल ने द्वितीया स्थान प्राप्त किया, U-18 में प्रियांश खत्री /मनन बेनीवाल ने प्रथम स्थान,लक्ष्य शर्मा / प्रद्युम्न भाटी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया वही बालिका वर्ग मे U-14 मे आर्ची गुप्ता / मैत्री महिला ने प्रथम स्थान सनिग्धा चौधरी /नायशा गुप्ता द्वितीय स्थान प्राप्त किया U-18 मे रोशी/श्रेया ने प्रथम स्थान, रिश्ता गुर्जर/मृगाक्षी टुंडवल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया इस अवसर पर जाहिद लोदी, कैलाश प्रजापत, अजय बिट्टू, मनोज, सागर शर्मा, जितेंद्र व्यास, आनंद स्वामी, आदि उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन मुख्य टेनिस कोच मोहम्मद नईम लोदी ने किया।