टुडे राजस्थान न्यूज़ (अज़ीज़ भुट्टा )
बीकानेर, 20 जुलाई। नारी वूमेंस एम्पावर की बीकानेर शाखा की ओर से कोठारी अस्पताल में केवल महिलाओं के लिये रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में पचास के करीब महिलाओं ने रक्तदान कर रक्तदान महादान की परिकल्पना को साकार किया। इस मौके पर प्रदेशाध्यक्ष मधु खत्री ने कहा कि इसका उद्देश्य यही है कि महिलाओं में इस भ्रांति को दूर किया कि रक्तदान करने से हमें कमजोरी आ जाएगी या हम रक्तदान कैसे करें। रक्तदान के प्रति जागरूक ता लाने के लिये यह शिविर आयोजित किया गया है।
साथ ही इस प्रकार के शिविर में महिलाओं का हौसला बढ़ेगा। इस मौके पर अनेक महिलाओं के हीमोग्लोबिन की कमी भी सामने आई। शिविर के दौरान ऐसी महिलाओं को डॉ विजय लक्ष्मी व्यास द्वारा हीमोग्लोबिन बढ़ाने के सुझाव दिए गए और समझाया कि हीमोग्लोबिन बढ़ाकर किस तरह से हम रक्तदान करके लोगों की जिंदगी बचा सक ते हैं। शिविर का शुभारंभ पर्वतारोही सुषमा बिस्सा व अर्चना सक्सेना ने किया। इस अवसर पर सदस्य मंजूषा भास्कर,संजू खत्री,शिखा विजय,शीला शर्मा,गंगा भाटिया,संगम राहिला,प्रीति गुप्ता,प्रीति खत्री ने सहभागिता निभाई। बाद में रक्तदान करने वाली महिलाओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।