टुडे राजस्थान न्यूज़ (अज़ीज़ भुट्टा )
जिला कलेक्टर का कोलायत दौरा
विभिन्न कार्यालयों का किया निरीक्षण, देखे जलग्रहण के कार्य, अस्पताल की व्यवस्थाओं का लिया फीडबैक
बीकानेर, 04 जुलाई। जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि गुरुवार को कोलायत क्षेत्र के दौरे पर रही। उन्होंने उपखंड अधिकारी और तहसील कार्यालय, पंचायत समिति, पुलिस थाना और उप कोष कार्यालय का निरीक्षण किया। उप जिला अस्पताल, ट्रोमा सेंटर और ऑक्सीजन प्लांट देखा। अस्पताल में सोनोग्राफी मशीन होने, लेकिन सोनोलॉजिस्ट नियुक्त नहीं होने के मद्देनजर उन्होंने सीएमएचओ को निर्देश दिए कि सप्ताह में एक दिन यहां सोनोलॉजिस्ट की व्यवस्था की जाए। आयुष चिकित्सकों को आगे की ओर शिफ्ट करने के लिए कहा। दवाओं की उपलब्धता, ओपीडी, आईपीडी और जांचों की स्थिति के बारे में जाना। कार्यालयों के निरीक्षण के दौरान आमजन की परिवेदनाओं को संवेदनशीलता और समयबद्ध तरीके से निस्तारित करने, नियमित जनसुनवाई और दौरे करने, कार्यालयों में साफ-सफाई, पत्रावलियां दुरुस्त रखने तथा अनुपयोगी सामान के निस्तारण के निर्देश दिए।
उन्होंने कपिल सरोवर का अवलोकन किया। यहां पीडब्ल्यूडी द्वारा करवाए जा रहे कार्यों को देखा। कपिल मुनि मंदिर के दर्शन करते हुए इसके ऐतिहासिक परिपेक्ष्य की जानकारी ली। उन्होंने चक बीठनोक और सरह बिकोलाई में मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान 2.0 के तहत पूर्ण और प्रगतिरत कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि प्रगतिरत कार्य समय पर पूरे हों तथा गुणवत्ता के निर्धारित मापदंडों को की समुचित पालना हो। उन्होंने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और विभिन्न ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों से योजनाओं, कार्यक्रमों और उपलब्धियों से संबंधित फीडबैक लिया।
इस दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सोहन लाल, उपखंड अधिकारी राजेंद्र कुमार, विकास अधिकारी वीरपाल सिंह, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश गुप्ता, पीडब्ल्यूडी के सहायक अभियंता सीपी बोहरा, जलग्रहण के अभियंता महेश वर्मा आदि साथ रहे।