डूंगर कॉलेज में ग्रूमिंग व करियर प्लानिंग” विषय पर दी जानकारी
- टुडे राजस्थान न्यूज़ (अज़ीज़ भुट्टा )
बीकानेर 25 जुलाई । राजकीय डूंगर महाविद्यालय की प्लेसमेंट समिति द्वारा दैनिक जागरण व जिलेट गार्ड के संयुक्त तत्वावधान में डा० साधना भंडारी व डा० स्मिता शर्मा के निर्देशन में “ग्रूमिंग व करियर प्लानिंग” विषय पर एक्सपर्ट सेशन का आयोजन किया गया।


इस सत्र में जिलेट गार्ड की तरफ से आये विशेषज्ञों ने ग्रूमिंग से सम्बन्धित शार्ट फिल्म दिखाई जिसमें विद्यार्थियों को स्वंय को किस प्रकार अपनी बॉड़ी लैंग्वेज, सम्प्रेषण व ड्रेस के माध्यम से किसी भी जॉब साक्षात्कार में प्रस्तुत करना है। इस सत्र की विजेता बीए समेस्टर द्वितीय की छात्रा समिष्ठा रहीं व उन्हें पुरस्कार के साथ आगे स्कॉलरशिप के लिए चुना गया। इस सत्र में 110 विद्यार्थियों ने पंजीकरण किया।
