टुडे राजस्थान न्यूज़ (अज़ीज़ भुट्टा )
बीकानेर 10 जुलाई । राजकीय डूंगर महाविद्यालय के लोक प्रशासन विभाग द्वारा ” बजट निर्माण एंव प्रस्तुतीकरण” विषय पर आयोजित सेमिनार में विभाग प्रभारी डा० साधना भंडारी ने द्वितीय सेमेस्टर के विद्यार्थियों को बजट शब्द के उद्भव, बजट निर्माण में वित्त मंत्रालय एंव वित्त मंत्री की भूमिका, लोक सभा में बजट प्रस्तुतीकरण, बजट पर साधारण बहस, माँगो पर मतदान के समय कटौती प्रस्तावों की भूमिका, विनियोजन विधेयक, पूरक अनुदान, प्रव्यानुदान, लेखानुदम के साथ शून्य आधारित, लाइन – आइटम, निष्पादन बजट जैसे बिंदुओ पर जानकारी दी व विकासशील राष्ट्र में बजट को सामाजिक-आर्थिक विकास का साधन बताया व धन तथा वित्त विधेयक के पारित होने की प्रक्रिया से अवगत कराया।