टुडे राजस्थान न्यूज़ (अज़ीज़ भुट्टा )
अग्र सावन मेला 2024 का हुआ भव्य उद्घाटन
बीकानेर 26 जुलाई । जय नारायण व्यास कॉलोनी के अग्रवाल चेतना समिति भवन में त्रि दिवसीय सावन मेला 2024 (25- से 27 जुलाई) का शुभारंभ दीपक बंसल (सेवानिवृत्ति अतिरिक्त मुख्य अभियंता) तथा डॉ मधु आर्य (स्त्री रोग विशेषज्ञ) के कर कमलों से हुआ । सर्वप्रथम अतिथियों का माल्यार्पण कर तथा स्मृति सम्मान प्रतीक देकर स्वागत किया गया। स्वागत उद्बोधन मेंअग्रवाल समाज चेतना समिति अध्यक्ष सुशील बंसल ने कहा कि सभी महिला उद्यमी जो इतने प्रयासों से आप इस क्षेत्र में उतरी हैं आपको अपने उत्पादों को प्रचारप्रसार करके आम जनता तक अधिक से अधिक पहुंचाना चाहिए ।
अतिथियों ने उद्बोधन में कहा कि महिलाओं द्वारा स्वयं के उत्पाद तैयार करके मार्केट में लाना अत्यंत प्रशंसनीय है । उन्होंने ने महिला उद्यमियों द्वारा लगाई गई सभी स्टॉल्स का अवलोकन किया तथा खरीदारी भी की।महिला प्रकोष्ठ प्रभारी डॉक्टर विजयश्री ने बताया कि इस बार एसी तथा नॉन एसी दोनों प्रकार की लगभग 43 स्टॉल्स लगाई गई है। सभी उत्पाद उचित दामों पर मिले इसका ध्यान रखा गया है ।स्टॉल प्रभारी श्रीमती सुरभि अग्रवाल ने बताया कि ग्राहकों को उनकी सभी आवश्यक वस्तुएं एक छत के नीचे उपलब्ध हो रही है।
तथा ग्राहकों की अच्छी प्रतिक्रिया प्राप्त हो रही है। गेम प्रभारी स्मिता अग्रवाल ने फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप ग्रुप पर मेले के पोस्टर दिखाने वालों को तंबोला फ्री टिकट देकर गेम कराया जिसमें कौशल्या, गीता ,नेहा ,आरती प्रभा, कंचन विजेता बने । कार्यक्रम का संचालन श्रीमती आराधना चौधरी ने किया। कार्यक्रम में प्रमोद देवड़ा , मनीष चौधरी, मनमोहन अग्रवाल, श्रीमती कनुप्रिया श्रीमती निशा बंसल श्रीमती शालू अग्रवाल तथा सुनीता पित्ती श्रीमती मधु गाड़ोदिया आदि उपस्थित रहे।