टुडे राजस्थान न्यूज़ (अज़ीज़ भुट्टा )
बीकानेर 11 जुलाई । रविवार को स्व.डॉ अशोक विश्नोई और स्व.डॉ मनोज चौधरी की स्मृति में विश्नोई धर्मशाला बीकानेर में विशाल चतुर्थ रक्तदान शिविर का आयोजन होगा ।
मानवता को ज़िंदा रखने की ज़िद और जुनून को अपने दिल में लेकर चलने वाले एसएमएस मेडिकल कॉलेज जयपुर के रेसिडेंट डॉक्टर्स यूनियन के अध्यक्ष स्व.डॉ अशोक विश्नोई और वेटरनरी विश्वविद्यालय के होनहार हर दिल अजीज डॉ मनोज चौधरी की स्मृति में युवाओं द्वारा प्रतिवर्ष की भाँति इस बार भी चतुर्थ रक्तदान शिविर का आयोजन विश्नोई धर्मशाला बीकानेर में सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक करवाया जा रहा है ।
डॉ रामचंद्र जांगू अस्थि रोग विशेषज्ञ लूणकरणसर ने बताया कि अब तक हज़ारों यूनिट रक्तदान करके हमारे साथियों की जीवटता हमें सदैव मरीज़ों की सेवा में समर्पित रहने की प्रेरणा देती है।सुभाष विश्नोई और डॉ दिनेश विश्नोई ने युवाओं से अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर रक्तदान में शामिल होने की अपील की है।आयोजक कमेटी के डॉ श्याम सुंदर सियाग और डॉ विवेक माचरा ने बताया कि आयोजन में युवा शक्ति , ज़िला और संभाग स्तर के सामाजिक सरोकार के युवा और प्रबुद्ध जन , राजकीय अधिकारी , जनप्रतिनिधि शामिल होंगे ।राकेश मूँड ने बताया कि रक्तदान आपातकाल में मरीज़ों की जान बचाने में सबसे अधिक महत्वपूर्ण है,युवाओं को अधिक से अधिक रक्तदान करना चाहिए।