टुडे राजस्थान न्यूज़ (अज़ीज़ भुट्टा )
राजस्थान फुटबॉल चैंपियनशिप 2024 के पहले दिन हुए 13 मैच, नन्हें बालकों ने आकाश में उड़ाई फुटबॉल
बीकानेर, 11 जुलाई । फुटबॉल के खेल में बीकानेर का नाम आज इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया है। इतिहास इसलिए कि बीकानेर में पहली बार फुटबॉल की स्टेट चैंपियनशिप खेली जा रही है। राजस्थान फुटबॉल चैंपियनशिप 2024 का आगाज आज आरएसी तीसरी बटालियन, बीछवाल रोड़ स्थित चैन सिंह स्टेडियम में हुआ। अंडर-14 आयु वर्ग के नन्हें फुटबॉल खिलाड़ियों ने यहां अपना दमखम दिखाया। आयोजन समिति के सह-समन्वयक भैरू रतन ओझा ने बताया पहले दिन 13 मैच हुए।
जिसमें श्रीगंगानगर ने झुंझुनूं को 3 – 0 से, नागौर ने पाली को 11 – 0 से, जोधपुर ने जैसलमेर को 3 – 0 से, सीकर ने भीलवाड़ा को 3 – 0 से,जयपुर ने झालावाड़ को 4 – 0 से, बारां ने टोंक को 8 – 0 से, हनुमानगढ़ ने राजसमंद को 6 – 0 से, कोटा ने डूंगरपुर को 8 -0 से, अलवर ने प्रतापगढ़ को 1 – 0 से, दौसा ने चूरू को 1 – 0 से, करौली ने भरतपुर को 2 – 0 से व सवाईमाधोपुर ने बूंदी को हराया। शाम को चैंपियनशिप का उद्घाटन समारोह भी रखा गया। उद्घाटन समारोह की मुख्य अतिथि तीसरी बटालियन की कमांडेंट सीमा हिंगोनिया, उद्योगपति राजेश चूरा व राजस्थान फुटबॉल एसोसिएशन के सचिव दिलीप सिंह शेखावत थे। वहीं एएसपी दीपचंद, जिला फुटबॉल संघ के संरक्षक मेघसिंह राठौड़, पूर्व फुटबॉल खिलाड़ी देवीसिंह राजवी व डॉ सिद्धार्थ असवाल आदि विशिष्ट अतिथि थे। इस दौरान समस्त अतिथियों ने लाइन-अप टीमों से मुलाकात कर उनकी हौसला आफजाई की।
बता दें कि जिला फुटबॉल संघ बीकानेर, आरएसी तीसरी बटालियन व बीकानेर फुटबॉल क्लब के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित राजस्थान फुटबॉल चैंपियनशिप 13 जुलाई तक चलेगी। इसमें राजस्थान के 29 जिलों टीमें शामिल हुईं हैं।
राजस्थान फुटबॉल चैंपियनशिप: दूसरे दिन 16 टीमों ने दिखाया दमखम, शुक्रवार को होंगे क्वार्टर फाइनल के मैच
बीकानेर। राजस्थान फुटबॉल चैंपियनशिप 2024 के दूसरा दिन भी रोमांच भरा रहा। गुरूवार को कुल आठ मैच हुए, जिसमें राजस्थान की 16 टीमों ने मुकाबला किया। आयोजन समिति के सह-समन्वयक भैरू रतन ओझा ने बताया कि दूसरे दिन बारां ने अजमेर को 1 – 0 से, उदयपुर ने श्रीगंगानगर को 2 – 0 से, जयपुर ने जोधपुर को 5 – 1 से, सीकर ने नागौर को 4 – 0 से, हनुमानगढ़ ने कोटा को 3 – 0 से, सवाईमाधोपुर ने करौली को 2 – 0 से, अलवर ने धौलपुर को 1 – 0 से बीकानेर ने दौसा को 6 – 0 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।
अब शुक्रवार को क्वार्टर फाइनल मुकाबले होंगे।
उल्लेखनीय है कि यह पहला मौका है जब बीकानेर में फुटबॉल की राज्य स्तरीय चैंपियनशिप आयोजित हुई है। जिला फुटबॉल संघ बीकानेर, तीसरी बटालियन आरएसी बीकानेर व बीकानेर फुटबॉल क्लब के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस चैंपियनशिप में राजस्थान के कुल 29 जिलों ने हिस्सा लिया है। अंडर-14 आयु वर्ग के बालकों का फुटबॉल खेल देखने लायक होता है। यह चैंपियनशिप 13 जुलाई तक चलेगी।