टुडे राजस्थान न्यूज़ (अज़ीज़ भुट्टा )
विकसित राजस्थान की संकल्पलना को साकार करने वाला बजट– अर्जुनराम मेघवाल
बीकानेर 10 जुलाई। राजस्थान में मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के नेतृत्व में उपमुख्यमंत्री व वित मंत्री दिया कुमारी द्वारा विकसित राजस्थान की कार्ययोजना को ध्यान में रखकर ब्लू प्रिंट के रूप में लोक कल्याणकारी एवं सर्व समावेषी बजट पेष करने पर केन्द्रीय विधि व न्याय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने राजस्थान सरकार को बधाई प्रेषित की। इस अवसर पर अर्जुन राम मेघवाल ने बताया की भाजपा के संकल्प पत्र में मोदी की गांरटी के रूप में की गई घोषणाओं को पूरा करने के लिए भाजपा की डबल इंजन की सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाने वाला बजट है। प्रदेश को 350 बिलियन डॉलर की इकॉनोमी के लक्ष्य को ध्यान में रखकर सामान्य मानव के जीवन में सुगमता लाने के लिए एक सर्वस्पर्षी सर्वसमावेषी बजट प्रस्तुत किया है। इस बजट में बीकानेर क्षेत्र को भी रू. 700 करोड़ से अधिक लागत के कई विकास कार्यों की सौगाते मिली है जिसके लिए मेघवाल ने आभार प्रकट किया है। इनमें सेालर पार्क, सिरेमिक के सेंटर ऑफ एक्सिलेंस की स्थापना से लेकर शहरी विकास, सड़को का विकास, जीएसएस स्टेशन, आरओबी, आरयूबी, आईटीआई उन्नयन, चिकित्सा क्षेत्र आदि को प्राथमिकता में रखकर बजट में घोषणाएं की गई हैं। मेघवाल ने बताया की पूगल व छतरगढ में सोलर पार्क, श्रीडूंगरगढ़ व नागणेची माता मंदिर बीकानेर पर आरओबी, लूणकरणसर कस्बे व परसनेउ बिग्गा स्टेशन के मध्य आरयूबी, नोखड़ा, गुंसाईसर बड़ा, ठुकरियासर केहरली, महाजन, दंतोर में जीएसएस निर्माण को लेकर बजटीय स्वीकृति दी है। क्षेत्र में सड़क मार्गें के विकास को ध्यान में रखकर लूणकरणसर-ढाणी भोपालाराम – सहजरासर (16 किमी) तथा श्रीडूंगरगढ़ में मिसिंग लिंक कालू रोड़ से पूनरासर वाया समन्दसर (22 किमी), बीर बिग्गा जी मन्दिर से तोलियासर मिसिंग लिंक 9.8 किमी, 682 आरडी पूगल से मकेरी वाया आडूरी (29 किमी), भूरासर से आनंदगढ़ (16 किमी) तथा बीकानेर से कोटपुतली एक्सप्रेस वे की डिपीआर स्वीकृत करने पर राजस्थान सरकार को बधाई दी।
शहरी क्षेत्रों में बुनियादी सुविधाओं के विस्तार की दृष्टि से गंदे पानी के स्थायी समाधान के लिए बीकानेर शहर में 100 करोड़ रूपय व श्रीडूंगरगढ़ में में सिवरेज ट्रिटमेंट प्लांट की घोषणा की गई है। इस अवसर पर लूणकरणसर पर नापासर को नगर पालिका बनाए जाने पर केन्द्रीय मंत्री मेघवाल ने मुख्यमंत्री का विषेष आभार प्रकट किया। षिक्षा के क्षेत्र में बीकानेर इंजिनियरिंग कॉलेक का उन्नयन करके राजस्थान इंस्टिट्युट ऑफ टेक्नोलॉजी के रूप में नए अवसर प्रदान करेगा तथा साथ ही साथ आईटीआई व पॉलेटेक्निक कॉलेजों में कैपेसिटी बिल्डिंग हेतु प्रावधान किए गए हैं। चिकित्सा सुविधाओं का विस्तार करते हुए मेडिकल कॅलेज बीकानेर में स्पाईनल इंजरी सेन्टर, गंगाशहर वार्ड में प्रसव वार्ड की स्थापना नोखा व श्रीकोलायत अस्पताल में भवन निर्माण, लूणकरणसर, खाजूवाला व बज्जू के सामूदायिक स्वास्थ्य केन्द्रो को उप जिला चिकित्सालय में क्रमोन्नत किया गया है। विकसित राजस्थान की यात्रा में विकसित बीकानेर की भूमिका को ध्यान में रखकर क्षेत्र के सर्वागींण विकास हेतु जारी किए गए इस लोककल्याणकारी बजट के लिए केन्द्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने सभी क्षेत्रवासियों को भी बधाई दी और विश्वास प्रकट किया कि डबल इंजन की सरकार में राजस्थान व बीकानेर विकास के नए प्रतिमान स्थापित करेगा।
बजट हर वर्ग के सपने पूरे होने की गारंटी है-गोदारा
बीकानेर,10 जुलाई। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा ने कहा कि राज्य सरकार का पहला पूर्ण बजट हर वर्ग के सपने पूरे होने की गारंटी है। अब डबल इंजन की सरकार राजस्थान को विकास के नए पथ पर लेकर जाएगी।
बजट ऐतिहासिक व आशाओं के अनुरूप होने के साथ ही राजस्थान की जनकल्याणकारी योजनाओं का सुंदर प्रतिबिम्ब है। वर्तमान में राजस्थान के समक्ष आने वाली सभी प्रकार की चुनौतियों के लिए भी यह बजट एक सशक्त आधार प्रस्तुत करेगा।
गोदारा ने लूणकरणसर क्षेत्र को मिली बजट सौगातों के लिए भी मुख्यमंत्री और वित्त मंत्री का आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि लूणकरणसर क्षेत्र में एक साथ विकास कार्यों की इतनी बड़ी स्वीकृति मिलना एक रिकॉर्ड है। लूणकरणसर विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए जो भी प्रस्ताव मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को दिए गए उन सभी प्रस्तावों को मंजूरी देकर सरकार ने क्षेत्र के लोगों को मान सम्मान दिया है उसके लिए मुख्यमंत्री का आभार।
बजट में लूणकरणसर को मिली ये सौगातें
लूणकरणसर-नापासर को नगरपालिका बनाने की घोषणा,
कंवरसेन लिफ्ट नहर के खाले व मोघो का नवनीकरण के लिए 185 करोड़ रूपये की राशि स्वीकृत करना
आरयूबी को चौङा करने के लिए 8 करोड़ रूपये की राशि स्वीकृति
लूणकरणसर में 24 करोड़ रुपए से 16 किमी सड़क निर्माण
132 केवी जीएसएस निर्माण कार्य में महाजन (लूणकरणसर),
उप जिला चिकित्सालयों में लूणकरणसर, का क्रमोन्नयन
महाजन (लूणकरणसर) में सहायक अभियंता (विद्युत) कार्यालय
नगर पालिका घोषित होने पर उत्साहित लोगों ने ढोल नगाड़ों से किया स्वागत
बजट में लूणकरनसर और नापासर को नगर पालिका बनाए जाने की घोषणा का निवासियों ने स्वागत किया् । दोनों स्थानों पर निवासियों ने ढोल नगाड़े बजाकर और पटाखे फोड़ कर इस घोषणा का स्वागत किया और राज्य सरकार के प्रति आभार प्रकट किया।
महिला सशक्तिकरण का बजट
वित्त मंत्री ने हर वर्ग को दिया फायदा: सिद्धि कुमारी
बीकानेर, 10 जुलाई। बीकानेर पूर्व विधानसभा विधायक सिद्धि कुमारी ने कहा कि यह बजट महिलाओं को सशक्त करेगा। साथ ही इस बजट से हर वर्ग को फायदा मिलेगा।
विधायक सिद्धि कुमारी ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का आभार जताते हुए कहा कि गर्भवती महिलाओं को इलाज के लिए मां वाउचर योजना, महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण के लिए लखपति दीदी योजना का लक्ष्य बढ़ाकर 15 लाख करना, 2 लाख नए सेल्फ हेल्प ग्रुप पांच साल में बनाने, इस साल 40 हजार सेल्फ हेल्प ग्रुप बनाने और इन्हें 300 करोड़ रुपये का ऋण रियायती दर पर दिया जाने, कामकाजी महिलाओं के लिए हॉस्टल एवं पेइंग गेस्ट की सुविधा देना स्वागत योग्य है।
उन्होंने कहा कि 31 मार्च 2024 तक लंबित बिजली कनेक्शन की पेंडेंसी को समाप्त करने के लिए एक लाख 45 हजार कृषि कनेक्शन दिए जाने, पांच लाख नए किसानों को ब्याज मुक्त ऋण, इस साल 3500 करोड़ के शॉर्ट टर्म लोन जैसी घोषणाओं से किसानों को फायदा होगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में इंफ्रास्ट्रक्चर डवलपमेंट के लिए 10 हजार से अधिक जनसंख्या वाले गांवों में बाबा साहेब अंबेडकर ग्राम विकास योजना के लिए 200 करोड़ का प्रावधान किया गया है। इससे गरीबों को फायदा होगा। सरकार ने अगले पांच साल में 4 लाख नई भर्तियों की घोषणा की है। इसके तहत प्रत्येक वर्ष बड़ी संख्या में भर्ती की जानी प्रस्तावित है। इसके अतिरिक्त युवाओं के लिए सरकार नई नीति लाई जाएगी। इससे 10 लाख से ज्यादा रोजगार के अवसर मिलेंगे। इसी प्रकार 8वीं, 10वीं और 12वीं कक्षा में मैरिट में आने वाले छात्र-छात्राओं को टेबलेट और तीन साल का इंटरनेट फ्री दिया जाएगा, इससे युवाओं को फायदा मिलेगा। प्रदेश में चिकित्सा सुविधा का विस्तार करने के लिए 27 हजार 660 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। इससे चिकित्सा सेवा और सदृढ़ होगी।
बीकानेर शहर को आरओबी, गंदे पानी की समस्या के समाधान के लिए 100 करोड़ सहित अनेक सौगातें
विधायक व्यास के प्रयास लाए रंग
मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री का जताया आभार
बीकानेर, 10 जुलाई। बीकानेर (पश्चिम) विधायक जेठानंद व्यास ने बुधवार को उपमुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री श्रीमती दिया कुमारी द्वारा विधानसभा में पेश किए गए बजट को विकासोन्मुखी बताया है।
उन्होंने कहा कि यह बजट प्रत्येक वर्ग के हित को ध्यान रखते हुए पेश किया गया है। विधायक व्यास ने बताया कि बजट में पवनपुरी स्थित नागणेची जी माता मंदिर के सामने आरओबी निर्माण के लिए 40 करोड़ और बीकानेर शहर में एकत्रित होने वाले गंदे पानी की समस्या के स्थाई समाधान के लिए 100 करोड रुपए प्रस्तावित किए गए हैं।
वहीं नगर निगम क्षेत्र के बाजारों में पिंक/बायो टॉयलेट कॉम्प्लेक्स बनाने, शहरी ट्रांसपोर्ट सेवाओं के विस्तार और सुदृढ़ीकरण के लिए सिटी ट्रांसपोर्ट योजना में बीकानेर शहर को सम्मिलित करने, आईटीआई में नए ट्रेड्स तथा पॉलिटेक्निक कॉलेज में नई ब्रांच स्थापित करने संभाग स्तर पर आदर्श वेद विद्यालय, स्पोर्ट्स कॉलेज तथा बालिका सैनिक स्कूल खोलने की घोषणा का स्वागत किया है। उन्होंने बताया कि बीकानेर में खान विभाग के अतिरिक्त निदेशक कार्यालय खुलेगा। वहीं शहरी क्षेत्र के एसडीएम राजकीय जिला चिकित्सालय के उन्नयन की घोषणा की गई है। यह बीकानेर शहरी परकोटे के लोगों के लिए बेहद लाभदायक साबित होगा। उन्होंने कहा कि इस अस्पताल को मॉडल अस्पताल के रूप में विकसित करने की दिशा में यह घोषणा महत्वपूर्ण साबित होगी।
विधायक व्यास ने बताया कि बजट घोषणा के अनुसार राजस्थान राज्य अभिलेखागार में 40 करोड़ हिस्टोरिकल स्क्रिप्ट्स का डिजिटाइजेशन किया जाएगा। इंजीनियरिंग कॉलेज का उन्नयन कर इसे राजस्थान इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी के रूप में स्थापित किया जाएगा। बीकानेर में सेरेमिक पार्क की स्थापना की जाएगी। मेडिकल कॉलेज में स्पाइनल इंजरी सेंटर और गंगाशहर सैटेलाइट अस्पताल में प्रसव वार्ड की स्थापना की जाएगी। क्षेत्रीय विधि विज्ञान प्रयोगशाला को सुदृढ़ करते हुए इसमें रसायन खंड स्थापित किया जाएगा। वहीं पौधारोपण और पार्क विकास के कार्य में बीकानेर नगरीय क्षेत्र को सम्मिलित किया गया है।
विधायक ने बताया कि जिला स्तर पर वाई-फाई एनेबल लाइब्रेरी और को वर्किंग स्टेशन की स्थापना की जाएगी। उन्होंने बीकानेर कोटपुतली ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे की घोषणा करने, प्रत्येक विधान सभा को दस ट्यूबवेल और 20 हैंडपंप, 8 करोड़ रुपए की सड़कें स्वीकृत करने, मिल्क प्रोसेसिंग प्लांट के सुदृढ़ीकरण के लिए की गई घोषणा को शहरी क्षेत्र के लिए उपयोगी बताया है।
विधायक ने शहर को इतनी सौगातें दी जाने के लिए मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा और उप मुख्यमंत्री श्रीमती दिया कुमारी का आभार जताया है।
बजट में खाजूवाला को मिली अनेक सौगातें, विधायक डॉ. विश्वनाथ मेघवाल ने जताया आभार
बीकानेर, 10 जुलाई। उपमुख्यमंत्री तथा वित्त मंत्री श्रीमती दिया कुमारी द्वारा बुधवार को पेश किए गए बजट में खाजूवाला को अनेक सौगातें मिलने पर विधायक डॉ. विश्वनाथ मेघवाल ने मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि बजट में खाजूवाला जैसे सीमांत क्षेत्र का विशेष ध्यान रखा गया है। उन्होंने बताया कि बजट में खाजूवाला पेयजल पुनर्गठन शहरी जलप्रदाय योजना के लिए 25 करोड रुपए का प्रावधान किया गया है। जल योजना पूगल को घोघा नहरी उपशाखा से जोड़ने और पुनर्गठन के लिए 4.50 करोड़ रूपये स्वीकृत किए गए हैं। वहीं दंतोर में 132 केवी जीएसएस स्वीकृत किया गया है।
इसी प्रकार 682 आरडी से आडूरी होते हुए मकेरी तक 29 किलोमीटर सड़क की चौड़ाईकरण और नवीनीकरण के लिए 23 करोड़ रुपए और भूरासर से आनंदगढ़ वाया 28 केएलडी गोकुल तक 16 किलोमीटर सड़क के लिए 16 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए हैं। चिकित्सा क्षेत्र में सौगात देते हुए खाजूवाला के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को उप जिला अस्पताल में क्रमोन्नत किया गया है। वहीं पूगल और छत्तरगढ़ में सोलर पार्क स्थापित किए जाने की घोषणा की गई है। उन्होंने कहा कि इन घोषणाओं से क्षेत्र में आधारभूत सुविधाओं के विस्तार के साथ विकास के नए आयाम स्थापित होंगे।
श्रीडूंगरगढ़ को बस स्टेंड, आरओबी और ट्रीटमेंट प्लांट सहित अनेक सौगातें मिली
विधायक सारस्वत ने मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री का जताया आभार
बीकानेर, 10 जुलाई। श्रीडूंगरगढ़ विधायक ताराचंद सारस्वत ने कहा है कि प्रदेश की डबल इंजन की सरकार ने प्रदेशवासियों को ऐतिहासिक बजट की सौगात दी है। इस बजट में प्रत्येक वर्ग को शामिल किया गया है। यह बजट गरीब, किसान, महिला और युवा सहित सभी वर्गों के हितों को ध्यान में रखकर बनाया गया है। इसमें पानी, बिजली और सड़क जैसी मूलभूत सुविधाओं पर जोर दिया गया है। विधायक सारस्वत ने कहा कि श्रीडूंगरगढ़ में बस स्टैंड की वर्षो पुरानी मांग को बजट में शामिल किया गया है। जल्दी ही श्रीडूंगरगढ़ में आधुनिक बस स्टैंड बनाया जाएगा।
क्षेत्र में 20 नए हैडपम्प ओर 10 नए ट्यूबवेल बनाए जाएंगे। गुसाइंसर बड़ा और ठुकरियासर में 132 केवी जीएसएस का निर्माण करवाया जाएगा। इस प्रकार कालू रोड श्रीडूंगरगढ़ से पूनरासर वाया समंदरसर तक 22 किलोमीटर की मिसिंग लिंक सड़क 7 करोड़ 70 लाख रुपए तथा वीर बिग्गा मन्दिर से तोलियासर तक 9.8 किलोमीटर सड़क 3 करोड़ 43 लाख रूपये की लागत से बनाई जाएगी। इसी प्रकार श्रीडूंगरगढ़ – बीदासर रोड आरओबी का निर्माण 44 करोड़ 33 लाख रुपए की लागत से और बिग्गा परसनेऊ अंडरब्रिज का निर्माण 10 करोड़ 95 लाख रुपए की लागत से होगा। सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट श्रीडूंगरगढ़ के लिए 50 करोड़ का प्रावधान किया गया है। इसी प्रकार पांच नवीन आंगनबाड़ी केंद्र बनाने, तहसील व ग्राम पंचायतों को जिला मुख्यालयों से जोड़ने, कचरा संग्रहण व निस्तारण को प्रभावी बनाने के लिए 135 करोड़ रुपए स्वीकृत किए हैं। उन्होंने कहा कि यह बजट प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के विकसित भारत के सपने को साकार करने की दिशा और विकसित राजस्थान के चहुमुखी विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगा। इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा एवं उपमुख्यमंत्री व वित्तमंत्री श्रीमती दिया कुमारी का आभार जताया है।
प्रदेश का विकास और उन्नति का मार्ग तय करेगा यह बजट – महावीर रांका
बीकानेर। बुधवार को जारी हुआ बजट पूरे प्रदेश को उन्नति की ओर प्रशस्त करेगा। पूर्व यूआईटी चैयरमेन महावीर रांका ने बताया कि डिप्टीसीएम व वित्त मंत्री दिया कुमारी द्वारा पेश किया गया बजट प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व सीएम भजनलाल शर्मा के संकल्पों पर खरा उतरता नजर आ रहा है।
भाजपा नेता महावीर रांका ने बताया कि बीकानेर में सोलर पार्क, अभिलेखागार के डिजिटाइजेशन, स्पोर्ट्स कॉलेज तथा बीकानेर-कोटपुतली ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस के निर्माण तथा बीकानेर के इंजीनियरिंग कॉलेज को राजस्थान इंस्टीट्यूट ऑफ टैक्नोलॉजी के रूप में विकसित करने की घोषणा होना वाकई बीकानेर के विकास में महत्वपूर्ण कदम होंगे। बजट में युवाओं, महिलाओं, किसानों, वृद्धजनों सहित प्रत्येक वर्ग को अनेक सौगातें दी गई हैं।
विकसित राजस्थान की संकल्पना को धरातल पर क्रियान्वित करने वाला सर्व हितैषी बजट – डॉ.आचार्य
बीकानेर। राजस्थान की उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री श्रीमती दिया कुमारी द्वारा बुधवार को विधानसभा में प्रस्तुत किए गए राज्य की भाजपा सरकार के प्रथम पूर्ण बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए राजस्थान भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य और पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ. सत्यप्रकाश आचार्य ने इसे सर्वहितैषी और जनकल्याणकारी बजट बताया है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने अपने प्रथम पूर्ण बजट में ही मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में विकसित राजस्थान की संकल्पना को धरातल पर क्रियान्वित करने का संकल्प दर्शाया है।
राज्य की वित्त मंत्री द्वारा प्रस्तुत यह बजट सभी वर्गों के विश्वास और सहयोग के संकल्प से आत्मनिर्भर राजस्थान बनाने में मील का पत्थर साबित होगा।
भाजपा नेता डॉ. आचार्य ने बजट में हर साल एक लाख नौकरियां, मेधावी बच्चों को टैबलेट और इंटरनेट की सुविधा, कर्मचारियों और महिलाओं को सस्ता लोन, सेल्फ हेल्प ग्रुप द्वारा महिला सशक्तिकरण, हेल्थ और पुलिस में नए पदों का सृजन, ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस वे, सड़कों का नेटवर्क, वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट,
पेंशनर्स के लिए केंद्र के अनुरूप ग्रेच्युटी का प्रावधान के साथ ही बीकानेर जिले में पूगल और छतरगढ़ में सोलर पार्क, खाजूवाला और बज्जू में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को उप जिला अस्पताल में क्रमोन्नति, श्रीडूंगरगढ़ में बस स्टैंड, आरओबी, ट्रीटमेंट प्लांट के साथ ही बीकानेर शहर में नगर निगम को गंदे पानी के ट्रीटमेंट और अन्य विकास कार्यों हेतु बजट के प्रावधान की घोषणाओं का स्वागत किया है।
बजट किसान, युवा व आमजन हितैषी बताया– जालम सिंह भाटी
चार लाख भर्तिया एक हजार करोड़ की सड़क, हर विधानसभा के लिए पांच करोड़ 2750 किमी के नौ ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे का निर्माण दो सोलर पार्क, एक जैसलमेर एक बीकानेर कुलपति बनेंगे कुलगुरु खाटूश्याम मंदिर के 100 करोड़ का जीर्णोद्धार दिल्ली के भारतमंडपम की तर्ज पर राजस्थान मंडपम नई पर्यटन नीति का ऐलान-
महिलाओं के लिए बायोपिंक टायलेट बिजली से वंचित दो लाख अस्सी हजार घरों को दो साल में विद्युत कनेक्शन 25 लाख स्मार्ट मीटर की घोषणा बीकानेर जिले मे बीकानेर नगरीय क्षेत्र में 100 करोड़ रुपए का प्रावधान करना, पेयजल योजना पुनर्गठन शहरी जल प्रदाय योजना करोड़ रूपये की घोषणा, जिले में 132 केवी 33 केवी विद्युत जीएसएस, उप जिला चिकित्सालय में क्रमोन्नति, सड़कें में बजट का प्रावधान आरोबी सहित अनेक जनपयोगी योजनाओं पर बजट देने पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा तथा उप मुख्यमंत्री व वित्त मंत्री दिया कुमारी का आभार जताया।
आशाओं और उम्मीदों का बजट – डॉ सुरेंद्रसिंह
राजस्थान सरकार का यह बजट पूर्णतः जनता को समर्पित बजट है| भाजपा नेता डॉ सुरेंद्रसिंह के अनुसार गरीब, मध्यम, कृषक और मजदूर वर्ग को ध्यान में रखते हुए माननीय वित्त मंत्री दिया कुमारी ने बजट पेश किया है| पर्यावरण संरक्षण और प्रकृति का महत्व जानते हुए उन्होंने जो घोषणाएं की है उस लिहाज से इसे राजस्थान का पहला ग्रीन बजट कहा जा सकता है| राजस्थान की भाजपा सरकार अपने द्वारा किए वादों और जनहितार्थ फैसलों के लिए पूर्ण रूप से कर्तव्य बोध के साथ प्रदेश की सेवा में है।
राजस्थान सरकार के इस बजट से पिछली कांग्रेस सरकार द्वारा किए गए निराधार फैसलों और युवाओं के साथ किए गए कुठाराघात से निपटने हेतु एक सशक्त और प्रभावी बजट यह साबित होगा| युवाओं के लिए पृथक रूप से नौकरियों की घोषणा की गई है साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में उन्हें प्रतिनिधित्व प्रदान करने तथा राजस्थान के उत्कृष्ट भविष्य के लिए यह बजट ऐतिहासिक साबित होगा।
राजस्थान के भविष्य का रोड मेप तय करेगा बजटः अविनाश जोशी
भाजपा आईटी विभाग के प्रदेश संयोजक अविनाश जोशी ने कहा कि उप मुख्यमंत्री और वित्त मंत्री श्रीमती दिया कुमारी द्वारा बुधवार को प्रस्तुत बजट प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के विकसित भारत और मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के आपणो अग्रणी राजस्थान के संकल्प पर खरा उतरता है।
इस बजट में युवाओं, महिलाओं, किसानों, वृद्धजनों सहित प्रत्येक वर्ग को अनेक सौगातें दी गई हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश को 350 बिलियन डॉलर इकॉनोमी बनाने के लक्ष्य के साथ पेश बजट राजस्थान के भविष्य का रोडमेप तय करेगा। उन्होंने कहा कि पांच साल में चार लाख युवाओं को नौकरी देने, युवा नीति 2024 लाने और निजी क्षेत्र में 10 लाख से अधिक रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाकर युवाओं के भविष्य की राह आसान की है।
इसी प्रकार ढाई सौ करोड़ रुपये की लागत से महाराणा प्रताप खेल यूनिवर्सिटी और संभाग स्तर पर स्पोर्ट्स कॉलेज की घोषणा, वन डिस्ट्रिक्ट-वन स्पोर्ट्स स्कीम लागू करने, खेल आधुनिकीकरण मिशन बनाने तथा राजस्थान यूथ गेम्स आयोजन की घोषणा खेलों के परिदृश्य में राजस्थान को आगे बढ़ाने में सहयोगी साबित होगा। उन्होंने प्रदेश में हरा-भरा बनाने के लिए हरयालो राजस्थान मिशन शुरू करने, जल जीवन मिशन के तहत 25 लाख परिवारों को जोड़ने 15 लाख महिलाओं को लखपति दीदी बनाने जैसी घोषणाओं से महिला सशक्तीकरण की राह आसान होगी।
जोशी ने कहा कि वित्त मंत्री ने प्रदेश के सभी क्षेत्रों को समान अवसर दिए हैं। बीकानेर में सोलर पार्क, अभिलेखागार के डिजिटाइजेशन, स्पोर्ट्स कॉलेज तथा बीकानेर-कोटपुतली ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस के निर्माण तथा बीकानेर के इंजीनियरिंग कॉलेज को राजस्थान इंस्टीट्यूट ऑफ टैक्नोलॉजी के रूप में विकसित करने की घोषणा पर प्रसन्नता जताते हुए उन्होंने कहा कि इन घोषणाओं के पूर्ण होने से बीकानेर को नई पहचान मिलेगी।
उन्होंने सर्वहितकारी बजट के लिए मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा तथा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी का आभार जताया है।