टुडे राजस्थान न्यूज़ (अज़ीज़ भुट्टा )
बीकानेर 25 जुलाई । राजकीय डूंगर महाविद्यालय की प्रतियोगिता दक्षता समिति द्वारा डा० साधना भंडारी के निर्देशन में विद्यार्थियों को महाविद्यालय स्तर पर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के उद्देश्य से भारत का राष्ट्रपति’ विषय पर डा० सुनीता गोयल का व्याख्यान आयोजित किया गया।
इस सत्र का उद्घाट्न करते हुए वरिष्ठ संकाय सदस्य डा० नरेन्द्र नाथ ने विद्यार्थियों को इस समिति के माध्यम से आयोजित व्याख्यानों में नियमित रूप से उपरिस्थत रहने व प्रथम सेमेस्टर से ही प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए प्रेरित किया। समय पर की गयी तैयारी आत्मविश्वास पैदा करती है। विषय पर चर्चा करते हुए डा० सुनीता गोयल ने प्रतियोगी परीक्षा में सामान्यतया राष्ट्रपति पर पूछे जाने वाले प्रश्नों पर विस्तार से जानकारी दी। इस सत्र में 110 विद्यार्थियों ने पंजीकरण किया।