टुडे राजस्थान न्यूज़ (अज़ीज़ भुट्टा )
शिक्षक संघ रेसटा का कैरियर गाइडेंस ,विद्यार्थी गौरव व शिक्षक रत्न प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित
शिक्षा वही सार्थक जो विद्यार्थियों को किताब के साथ परिवेश से भी जोड़ें : सलावद
बीकानेर, 07 जुलाई। शिक्षक संघ एलीमेंट्री सेकेंडरी टीचर एसोसिएशन (रेसटा) द्वारा प्रताप सभागार डुंगर कॉलेज में कैरियर गाइडेंस व बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावी विद्यार्थियों को विधार्थी गौरव सम्मान व शिक्षकों को शिक्षक रत्न सम्मान समारोह का शुभारंभ मां सरस्वती चित्र के समक्ष द्वीप प्रज्ज्वलित से हुआ। सर्वप्रथम कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे संघ के प्रदेशाध्यक्ष मोहर सिंह सलावद ने संघ के द्वारा विधार्थी व शिक्षक हितों के लिए किए जा रहे कार्यों व संघ की कार्यप्रणाली के बारे में विस्तार से जानकारी दी व कहा की शिक्षा वही सार्थक जो विद्यार्थियों को किताब के साथ परिवेश से भी जोड़ कर रखे।
समारोह के मुख्य अतिथि बीकानेर पश्चिम विधायक जेठानंद व्यास ने कहा है कि कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) के समक्ष मानवीय मूल्य बचाए रखने की आज बड़ी चुनौती है। अंधाधुंध जल दोहन से राजस्थान ही नहीं देशभर में जल संकट की स्थितियां बन रही हैं। शिक्षक व विधार्थी इन चुनौतियों के आलोक में शैक्षिक पहल करते हुए कार्य करें। व्यास ने कहा की शिक्षको के मामलो में राजनीति नही होनी चाहिए व इनके तबादले राजनीति के आधार पर नही होने चाहिए व तबादले के लिए पॉलिसी बननी चाहिए इसके लिए मैने लिखकर सरकार को दिया है। व्यास रविवार को प्रताप सभागार डुंगर कॉलेज में शिक्षक संघ एलीमेंटी सेकेंडरी टीचर एसोसिएशन (रेसटा) द्वारा आयोजित मेधावी विद्यार्थी व शिक्षक सम्मान समारोह कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि सहायक आयुक्त केंद्र एवं सेवाकर आईआरएस भूपेंद्र छीपा,डुंगर कॉलेज के प्राचार्य डॉ.इंद्रसिंह राजपुरोहित,एसबीआई पब्लिक पार्क के मुख्य प्रबंधक महेंद्र मीना ने भी संबोधित किया।
विशिष्ट अतिथि नीरज कुमार सहायक महाप्रबंधक एसबीआई ने कहा की पढ़ाई के साथ साथ खेलो में भी भाग्य आजमाना चाहिए। भीड़ से अलग भी अन्य क्षेत्र है जिनमें भी प्रतियोगी प्रतिभाओं की नितांत आवश्यकता है और उत्कृष्ट प्रतिभाएं अन्य क्षेत्रों में भी चयन होने का प्रयास करें तो उन्हें शीघ्र ही सफलता मिलेगी। मेधावी विद्यार्थियों को कैरियर गाइडेंस के रूप में सहायक निदेशक पेंशन विभाग डॉ.राहुल गोठवाल,सीबीईओ बज्जू डॉ.रामगोपाल शर्मा,डॉ.वाईबी.माथुर,प्रवक्ता राजकीय पोलेटेक्निक महाविद्यालय,डुंगर कॉलेज के आचार्य डॉ.शमिंद्र सक्सेना,एनएसपी महाविधालय के प्राचार्य डॉ.प्रशांत बिस्सा,निदेशक सिंथेसिस जेठमल सुथार,सीएमओ पीबीएम अस्पताल डॉ.एलके कपिल, रेसटा के प्रदेश महामंत्री नवलसिंह मीना,अधिवक्ता नीतू जैन सीए दिनेश शर्मा ने मार्गदर्शन किया। संघ के जिलाध्यक्ष सीता राम डूडी व जिला महामंत्री पवन शर्मा ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।
जिले भर के 211 शिक्षक व विद्यार्थियों को मिले स्मृति चिन्ह व गोल्ड मेडल,
कार्यक्रम में अतिथियों ने बोर्ड परीक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन करने जिले के 211 शिक्षक व विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह व गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह कार्यक्रम में संघ के प्रदेशाध्यक्ष मोहर सिंह सलावद,प्रदेश महामंत्री नवल सिंह मीना,प्रदेश सभाध्यक्ष काशी सारस्वत,प्रदेश विधि सहलाकार अधिवक्ता हनुमान प्रसाद शर्मा,सीताराम डूडी,जिला महामंत्री पवन शर्मा,जिला सभाध्यक्ष गोपाल शर्मा,जिला महिला मंत्री हिना मिर्जा,जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजीव कुमार यादव,बीकानेर ब्लॉक अध्यक्ष भंवरलाल आचार्य,बज्जू ब्लॉक अध्यक्ष सोमाराम,विकास शर्मा,सीताराम शर्मा,शिवरतन बिश्नोई,बाबूलाल मीणा,अनिल कुमार मीना,संदीप कुमार मीना,अमजद भाटी,सुभाष चंद्र बिश्नोई आदि उपस्तिथ रहें। मंच संचालन उद्घोषक मदन मोदी व पवन कुमार द्वारा किया गया।