टुडे राजस्थान न्यूज़ (अज़ीज़ भुट्टा )
बीकानेर 30 जुलाई । रफ़ी कला केंद्र की ओर से पार्श्व गायक स्वर्गीय मोहम्मद रफ़ी साहब की 44वीं पुण्यतिथि पर फ़िल्मी गीतों का कार्यक्रम हुई शाम उनका ख़्याल आ गया ” महाराजा नरेंद्र सिंह ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया । कार्यक्रम संयोजक सिंगर मुनव्वर रफ़ी और शेख़ मोहम्मद सलीम हाशमी के अनुसार इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सब्जी मंडी के अध्यक्ष अरविंद मिढा ने मोहम्मद रफ़ी के छायाचित्र पर माला पहनाकर के कार्यक्रम की शुरुआत की।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कांग्रेस के नेता अनवर अजमेरी ने दीप जला कर के की। इसके अलावा इस कार्यक्रम में विशेष मेहमान डॉ देवदत्त दुबे , साबिर पावड, डॉक्टर राकेश रावत, अशोक सोनी, रामलाल हलवाई श्रीमती मंजू गोस्वामी, जनाब इरशाद गोरी , नेमचंद गहलोत , भाया महाराज संगीत कला प्रेमी आदि कार्यक्रम मे विशेष मेहमान थे। इस कार्यक्रम में बीकानेर के जाने-माने गायक कलाकार शेख़ मोहम्मद सलीम हाशमी ने तुम मुझे यूं भुला न पाओगे और गोपीका सोनी ने तेरी आंखों के सिवा दुनिया में रखा क्या है।
, सिंगर मुनव्वर रफ़ी ने हुई शाम उनका का ख़्याल आ गया , अरुण जोशी ने टूटे हुए ख्वाबों ने, अनवर अजमेरी ने पर्दा है पर्दा कव्वाली गाकर के कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई , इसके अलावा कार्यक्रम में जवाहर जोशी, शैलेंद्र चौहान, मंजू गोस्वामी , नवल गोयल, मोहसिन पठान, अशोक सोनी आदि गायक कलाकारो ने अपनी आवाज़ में गाने गाकर स्वर्गीय मोहम्मद रफ़ी को श्रद्धांजलि दी । इस कार्यक्रम का मंच संचालन अरुण जोशी ने किया । शेख़ सलीम और अनवर अजमेरी ने कार्यक्रम में आए हुए सभी श्रोतागण और अतिथि गणों का आभार व्यक्त किया धन्यवाद दिया ।