टुडे राजस्थान न्यूज़ (अज़ीज़ भुट्टा )
बजट घोषणाओं का समयबद्घ क्रियान्वयन सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता, गंभीरता से कार्य करें अधिकारी – प्रभारी मंत्री गजेंद्र सिंह
जिला प्रभारी मंत्री ने ली अधिकारियों की बैठक, प्रभारी सचिव रहे मौजूद
बीकानेर, 07 अगस्त। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री तथा जिला प्रभारी मंत्री श्री गजेन्द्र सिंह खींवसर ने कहा कि बजट घोषणाओं का समयबद्घ क्रियान्वयन राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसके मद्देनजर सभी अधिकारी पूर्ण गंभीरता से कार्य करें, जिससे आमजन को इनका पूर्ण लाभ मिल सके।
जिला प्रभारी मंत्री श्री गजेंद्र सिंह ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा बैठक में यह निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बजट घोषणाएं समयबद्ध क्रियान्वित हो, इसके मद्देनजर उच्च स्तर पर इसकी नियमित समीक्षा होती है। उन्होंने विद्युत निगम, चिकित्सा, पशुपालन, सूचना प्रौद्योगिकी और उद्योग सहित विभिन्न विभागों से जुड़ी बजट घोषणाओं के भूमि आवंटन से आगामी एक सप्ताह में करवाने और इनके लिए आवश्यकता अनुसार विस्तृत प्रस्ताव बनाकर शीघ्र भिजवाने के निर्देश दिए। चिकित्सा मंत्री ने कहा कि भूमि आवंटन के बाद विभाग पजेशन रिर्पोट भेजें, जिससे आगे की कार्यवाही करवाई जा सके।
कोलायत में कपिल सरोवर तथा देशनोक में करणी माता मंदिर विकास के सम्बंध में हुए कार्यो की समीक्षा करते हुए चिकित्सा मंत्री ने कहा कि कोलायत और देशनोक धार्मिक पर्यटन केन्द्र के रूप में विकसित हों, इसके लिए पूरे प्रोजेक्ट की डीपीआर की समीक्षा कर प्राथमिकताओं के अनुसार कार्य करवाए जाएं। उन्होंने कहा कि दोनों स्थान, बीकानेर में धार्मिक पर्यटन की दृष्टि से अहम हैं। इन क्षेत्रों के बुनियादी विकास के लिए राज्य सरकार संकल्पबद्ध है। प्रभारी मंत्री ने कतरियासर में जसनाथ जी पैनोरमा निर्माण के लिए भूमि चिन्हीकरण कार्य भी जल्द करवाने के निर्देश दिए।
शहर की सड़कों के रखरखाव और सुदृढ़ीकरण में नहीं आने दी जाएगी बजट की कमी
प्रभारी मंत्री ने कहा कि बीकानेर में संभागीय मुख्यालय के मद्देनजर पर यहां की सड़कों के नवीनीकरण और मरम्मत कार्य को प्राथमिकता से पूरा करवाया जाएगा। इसके लिए राशि जारी की गई है। आवश्यकतानुसार और राशि स्वीकृत करवाई जाएगी। चिकित्सा मंत्री ने कहा कि आमजन को आवाजाही में सुगमता हो, इसके लिए कार्यकारी एजेंसी हैवी ट्रैफिक वाली सड़कों का प्राथमिकता से नवीनकरण व मरम्मत कार्य पूर्ण करवाए। अतिरिक्त आवश्यकता के अनुरूप प्रस्ताव बनाकर भिजवाए जाएं। श्री गजेंद्र सिंह ने जिले की समस्त बजट घोषणाओं के समयबद्ध क्रियान्वयन के लिए विस्तृत नोट तैयार करवाने के निर्देश दिए।
चिकित्सा मंत्री ने 132 केवीजीएसएस, नोखा जिला अस्पताल, ई-बसों के लिए डिपो और अटल इनोवेशन सेंटर निर्माण, आवासीय वेद विद्यालय, स्पोर्ट्स कॉलेज, एमएसएमई उत्पादों के लिए टैस्टिंग लैब निर्माण, अटल प्रगति पथ, सड़क नवीनीकरण कार्य, महाजन में सहायक अभियंता कार्यालय सहित विभिन्न बजट घोषणाओं की प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने हरियालो राजस्थान अभियान के तहत अधिक से अधिक पौधारोपण सुनिश्चित करवाने और इनकी देखभाल के लिए निर्देशित किया।
शिक्षा विभाग के शासन सचिव और जिला प्रभारी सचिव श्री कृष्ण कुणाल ने कहा कि बारिश के मददेनजर शहर और नगरीय निकायों में नालों, सड़कों की नियमित साफ सफाई हों। सड़कों पर पानी नहीं ठहरे, निगम द्वारा यह सुनिश्चित किया जाए। मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए एंटी लार्वा गतिविधियां जारी रखने, सतत आईईसी करवाने के लिए सीएमएचओ को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अस्पतालों में जीवन रक्षक दवाइयां पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध रहें।
जिला कलेक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि ने बजट घोषणाओं के सम्बंध में आवंटित जमीन, घोषणाओं के क्रियान्वयन की वर्तमान स्थिति पर पॉवर प्वांइट प्रेजेंन्टेशन के माध्यम से जानकारी दी।
बैठक में खाजूवाला विधायक डॉ विश्वनाथ मेघवाल, बीकानेर (पश्चिम) विधायक श्री जेठानंद व्यास, महापौर श्रीमती सुशीला कंवर राजपुरोहित, संभागीय आयुक्त श्रीमती वंदना सिंघवी, आईजी पुलिस रेंज बीकानेर श्री ओमप्रकाश, जिला परिषद सीईओ श्री सोहनलाल, अतिरिक्त जिला कलेक्टर (प्रशासन) डॉ दुलीचंद मीना, अतिरिक्त जिला कलेक्टर (शहर) श्री उम्मेद सिंह रतनू तथा अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।