टुडे राजस्थान न्यूज़ ( अज़ीज़ भुट्टा )
बीकानेर शहर में सन् 1957 से कृष्ण कथानक की झांकियों के प्रारंभ कर्ता
बीकानेर, 26 अगस्त । गोगागेट सर्किल स्थित रेवती रमण शर्मा – नर्मदा देवी के मकान में इस बार जन्माष्टमी महोत्सव की जानकारी देते हुए रजनी रमण शर्मा ने बताया कि इस बार श्री गिरिराज गोवर्धन पर केंद्रित झांकी सजाई गई। झांकी में गिरिराज का गोलोक में प्राकट्य और पुलस्त्य ऋषि का उन्हें द्रोणाचल के पुत्र रूप में प्राप्त करना, देवताओं द्वारा उनका पूजन व परिक्रमा करना, पुलस्त्य का गिरिराज को श्राप देना, बृजवासियों द्वारा गिरिराज पूजन, गोवर्धन धारण,सुरभि एवं ऐरावत द्वारा कृष्ण काअभिषेक, चन्द्र सरोवर पर महारास, गिरिराज की सप्तकोसी परिक्रमा के प्रमुख स्थल,कृष्ण जन्म लीला,दधी मंथन, पुष्पक व्रत के अनुष्ठान पर ,पार्वती को विष्णु द्वारा श्रीकृष्ण को पुत्र रूप में प्राप्त होने का वरदान, कृष्ण का शंकर को दीक्षा देना, द्वारकाधीश का हनुमान को तुलसी महात्म्य बताना आदि लीलाएं प्रदर्शित की गई है।
रामावतार शर्मा ने बताया कि इस बार जन्माष्टमी का तीन दिवसीय महोत्सव 26 से 28 अगस्त तक मनाया जा रहा है ।
जन्माष्टमी की महा आरती रात्रि 12 बजे की गई ।सेकड़ो लोगो ने जन्माष्टमी कि झांकियो का लाभ उठाया ।
दिनाक 27 को नंदोत्सव का आयोजन की जाएगा जिसके दर्शन शाम 5 बजे से रात्रि 10 बजे तक की जाएँगे । 28 अगस्त को शाम 5 बजे से रात्री 10 बजे तक जन्माष्टमी उत्सव के दर्शन रहेंगे ।
जन्माष्टमी महोत्सव की झांकियो में गौरांग शर्मा , श्वेतांग शर्मा , विभा शर्मा , सविता शर्मा , आशा शर्मा , अल्पना शर्मा , सुमन शर्मा आदि ने विशेष सहयोग दिया है।
सभी कृष्ण भक्तों को प्रसाद वितरित किया गया ।