टुडे राजस्थान न्यूज़ अज़ीज़ भुट्टा)
बीकानेर 03 अगस्त। राजकीय डूंगर महाविद्यालय में ELC के माध्यम से मतदाता जागरूकता क्लस्टर कैंप का आयोजन किया गया। मतदाता क्लस्टर कैंप की महत्वता बताते हुए ईएलसी प्रभारी प्रोफेसर साधना भंडारी ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।प्राचार्य प्रोफेसर राजेंद्र पुरोहित ने 17 + ,18 + आयु के विद्यार्थियों को मतदाता सूची में अपना पंजीकरण करवाने के लिए प्रेरित किया साथ ही उन्होंने मतदाता पहचान पत्र को लोकतंत्र की सबसे महत्वपूर्ण युक्ति बताया ।
प्रोफेसर सुनीता गोयल ने लोकतंत्र को सुदृढ़ और सहभागी बनाने में मतदान के महत्व पर प्रकाश डाला ।डॉ महेंद्र सोलंकी ने मतदाता सूची में पंजीयन के लिए ऑफलाइन और ऑनलाइन प्रक्रिया की जानकारी दी ।विद्यार्थियों ने अधिकाधिक संख्या में भाग लेते हुए मतदाता पंजीयन से संबंधित प्रश्न करते हुए अपनी जिज्ञासाओं को शांत किया ।कार्यक्रम का संचालन डॉ. उषा लामरोर और डॉ सुनीता मंडा ने किया ।कार्यक्रम में डॉ. महेंद्र थोरी ,डॉ. राजेन्द्र सुथार ,डॉ. केसरमल ,डॉ. निर्मल राकांवत की गरिमापूर्ण उपस्थिति रही।