टुडे राजस्थान न्यूज़ (अज़ीज़ भुट्टा )
बीकानेर, 22 अगस्त । भारत विकास परिषद, नगर इकाई द्वारा राष्ट्रीय शाखा स्तरीय समूहगान प्रतियोगिता 25 अगस्त को ।
भारत विकास परिषद, नगर इकाई द्वारा संस्कार प्रकल्प के अंतर्गत बीकानेर जिले की विभिन्न विद्यालयों से राष्ट्रीय समूह गान योग्यता का आयोजन 25 अगस्त को किया जा रहा है । प्रकल्प प्रभारी उमेश मेंदीरत्ता ने बताया की इस प्रतियोगिता में बीकानेर शहर की सात विद्यालय के छात्र एवं छात्राएं भाग लेंगे, इस समूह गान प्रतियोगिता में प्रथम और द्वितीय आने वाली टीमों को प्रांत स्तरीय समूहगान प्रतियोगिता में जो कि हनुमानगढ़ में आयोजित की जाएगी, नगर इकाई के माध्यम से वहां ले जाकर उनका प्रस्तुतीकरण करवाया जाएगा । उक्त प्रतियोगिता में जो भी प्रथम आएंगे उनको क्षेत्रीय स्तर पर भाग लेने का मौका मिलेगा । नगर इकाई शाखा द्वारा प्रतिवर्ष राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है ।
इकाई के सचिव प्रदीप सिंह चौहान ने बताया की इस प्रतियोगिता के लिए बीकानेर के प्रमुख संगीतज्ञों को ज्यूरी के रूप में एक पैनल बनाया गया है, जो कि इसका निर्णय करेंगे । इस प्रतियोगिता में प्रत्येक दल में आठ सदस्य होंगे जिसमें 5 से 6 गायन में प्रस्तुति देंगे और दो से तीन उनके साथ वादक होंगे इसमें किसी भी प्रकार का ऑडियो सिस्टम प्रयोग में नहीं लाया जाएगा । इस प्रतियोगिता को लेकर प्रतभागियों का उत्साह देखते ही बन रहा है और वे जोर शोर से तैयारी में लगे हैं । प्रतियोगिता में भाग लेने वाले समस्त प्रतिभागियों को मेडल और प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे तथा प्रथम एवं द्वितीय आने वाले दल को ट्रॉफी प्रदान की जाएगी ।