टुडे राजस्थान न्यूज़ (अज़ीज़ भुट्टा )
बीकानेर 22 अगस्त । श्री जैन कन्या पी जी महाविद्यालय में आज एक दिवसीय कैरियर गाइडेंस कॉन्क्लेव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता कैरियर काउंसलर डा चंद्रशेखर श्रीमाली और चंद्रकला ब्रोकिंग सर्विस के सुमति सुराना थे।
कार्यक्रम का आरंभ प्राचार्य डा. संध्या सक्सेना और अतिथियों ने मां सरस्वती की मूर्ति के समक्ष दीप प्रज्वलन से किया।
प्राचार्य ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि युवाओं को अपने कैरियर के प्रति सकारात्मक सोच रखते हुए सफलता प्राप्त करने के प्रति लगातार प्रयासरत रहे।
विषय प्रवर्तन के रूप में व्याख्याता डा.नवेंदु खत्री ने छात्राओं को रोजगार के अवसर की लगातार जानकारी के लिए अपने आप को अपडेट रखने का मंत्र दिया।
मुख्य वक्ता श्री सुमति सुराना ने छात्राओं को कैरियर चुनने और उसमे आने वाली बाधाओं को कैसे दूर किया जाए,संबंधित टिप्स दिए।
कैरियर काउंसलर डा. श्रीमाली ने बताया कि आज के युवा दिग्भ्रमित है,करियर बनाने के प्रति उनका रुझान जब तक नकारात्मक रहेगा,तब तक वो सफल नही हो सकते। सही दिशा और मार्गदर्शन ही उन्हें जीवन में सफल बना सकता है।
इसी क्रम में एयू फाइनेंस बैंक की प्रतिनिधि शिवांगी भारद्वाज ने बैंकिंग क्षेत्र में युवाओं के लिए रोजगार के अवसर बताए।
कार्यक्रम में युवा नेता सुमित कोचर ने भी युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि सपने पूरे करने की ताकत है तो सपने जरूर पूरे होंगे।
कार्यक्रम के अंत में व्याख्याता डा. राजेंद्र जोशी ने सभी आगंतुक अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
मंच संचालन व्याख्याता डा.धनपत जैन ने किया।