केक काटकर मनाया शिक्षक दिवस

0
170

टुडे राजस्थान न्यूज़ (अज़ीज़ भुट्टा )

बीकानेर 05 सितंबर । सेठ रावतमल बोथरा कन्या महाविद्यालय में छात्राओं ने शिक्षिकाओं को सरप्राइज पार्टी दी एवं धूम धाम से शिक्षक दिवस मनाया ।
बच्चों ने शिक्षिकाओं से केक कटवा कर प्रोग्राम की शुरुआत की तथा अपने टीचर्स के साथ बिताए शानदार लम्हों को साझा किया।
फाइनल ईयर की छात्रा भावना ने अपनी शिक्षिका की नाटकीय छवि उतारते हुए अत्यंत लुभवानी प्रस्तुति दी।‌ बच्चों ने नृत्य एवं भाषण के द्वारा
शिक्षकों के प्रति अपना आभार व्यक्त किया।


शिक्षिकाओं को भी कार्ड गिफ्ट से सम्मानित किया गया। प्राचार्या सुनीता प्रभाकर ने बच्चों को धन्यवाद व्यापित किया। लेक्चरर मनीषा बोथरा डागा, दुलीचंद भाटी, श्रीमाला बोथरा ,राजश्री ओझा, अल्पना शर्मा,जय श्री पंचारिया‌ का प्रबंधक शांतिलाल बोथरा ने नियमित अध्यापन करवाकर अच्छे रिजल्ट देने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here