टुडे राजस्थान न्यूज़ ( अज़ीज़ भुट्टा )
एक हजार मूक बधीर बच्चो हेतु आयोजित स्किल डेवलपमेंट शिविर के पोस्टर का विमोचन
महावीर इंटरकॉन्टिनेंटल सर्विस ऑर्गेनाइजेशन मीसो संस्था द्वारा होने वाले शिविर में रोटरी क्लब मरुधरा होंगी सहयोगी
बीकानेर, 25 सितम्बर । महावीर इंटरकॉन्टिनेंटल सर्विस ऑर्गेनाइजेशन मीसो संस्था द्वारा 28 सितंबर से 3 अक्टूबर तक एक हजार मूकबधिर बच्चो हेतु प्रशिक्षक शिविर आयोजित किया जा रहा है जिसमे रोटरी क्लब ऑफ बीकानेर मरुधरा भी सहयोगी संस्था के रूप में कार्य करेगी।
संस्था के चार्टर सचिव ओम प्रकाश बिहाणी ने जानकारी देते हुए बताया कि संस्था के अंतराष्ट्रीय महासचिव वीर लोकेश कावड़िया एवम विजय सिंह डागा के नेतृत्व में बीकानेर मीसो संस्था द्वारा डागा पैलेस बीकानेर में भारत से आने वाले एक हजार मूक बधीर बच्चो को अपने जीविका उपार्जन हेतु प्रशिक्षक शिविर आयोजित किया जा रहा है जिसमे बीकानेर की अग्रणीय सेवा संस्था रोटरी मरुधरा भी सहयोगी संस्था के रूप में कार्य करेगी।
रोटरी मरुधरा के सचिव रोटे. अनिल भंडारी ने बताया कि इस सेवा कार्य हेतु मिसो संस्था के साथ रोटरी के जुड़ने का उद्देश्य अतिसेवा भावी कार्य का पूर्ण करना है। इसी कार्यक्रम बाबत पोस्टर का लोकार्पण भी किया गया। उक्त पोस्टर का लोकार्पण मीसो संस्था के एक अंतराष्ट्रीय महासचिव वीर लोकेश कावड़िया, अध्यक्ष वीर पुनीत हर्ष, रोटरी मरुधरा अध्यक्ष शकील अहमद सिद्दकी, मीसो महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष पूजा मोहता के साथ राहुल महेश्वरी, ओम प्रकाश बिहानी, प्रेम जोशी, आशीष कोठारी, गोविंद बिनानी, मनमोहन सिंह एवम अन्य पदाधिकारिगण मौजूद थे।