टुडे राजस्थान न्यूज़ (अज़ीज़ भुट्टा )
बीकानेर 31 अगस्त । राजकीय महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय बीकानेर में महाविद्यालय खेल समिति तथा एनएसएस की चारों इकाइयों के संयुक्त तत्वावधान में युवा एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार दिनांक 26 से 31तक राष्ट्रीय खेल सप्ताह का आयोजन किया गया,जिसके अंतर्गत प्रथम दिवस में खेल प्रभारी डॉ अविनाश जोधा के नेतृत्व में दौड़ प्रतियोगिता के साथ खेल सप्ताह का शुभारंभ किया गया व समिति सदस्यों ने छात्राओं के साथ मिलकर श्रमदान किया व परिसर में पौधारोपण किया।
खेल सप्ताह के अन्तर्गत सप्ताह पर्यंत विविध पारंपरिक खेलों के साथ साथ अन्य का आयोजन किया गया जिसमें सतौलिया,रस्साकसी, रुमाल झपट्टा,कबड्डी,खो-खो, बास्केट बॉल, बैडमिंटन, वॉलीबॉल, रॉप जंपिंग, प्लाक चैलेंज, शतरंज आदि खेल खेले गए। मेजर ध्यानचंद जयंती के उपलक्ष्य में चतुर्थ दिवस पर प्रभात फेरी व रन फॉर फिट इंडिया थीम पर कार्यक्रम करवाए गए जिसमे महाविद्यालय की छात्राओं ने करणी सिंह स्टेडियम में जाकर वॉकथान किया। खेल सप्ताह के समापन दिवस पर विविध गतिविधियां आयोजित की गई।
खेल प्रभारी डॉ जोधा ने पारंपरिक खेलों को संस्कृति का वाहक बताते हुए खेलों का जीवन में महत्व समझाया और हर व्यक्ति को जीवन में खेल को अनिवार्य गतिविधि बनाने की सलाह दी। कार्यक्रम में वरिष्ठ संकाय सदस्य डॉ अभिलाषा आल्हा, डॉ इंदिरा गोस्वामी, डॉ उज्ज्वल गोस्वामी, डॉ असित गोस्वामी,खेल समिति के सदस्य, राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला समन्वयक डॉक्टर हेमेंद्र अरोड़ा, राष्ट्रीय सेवा योजना के चारों कार्यक्रम अधिकारी और छात्राएं उपस्थित रहीं।