टुडे राजस्थान न्यूज़ (अज़ीज़ भुट्टा )
अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ द्वारा कलेक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन – ओपीएस सहित अन्य मांगों को लेकर जिला कलक्टर को सौंपा मुख्य सचिव के नाम ज्ञापन
बीकानेर, 26 सितंबर । अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ बीकानेर के बैनर तले गुरुवार को जिले के सभी केडर के सैकड़ो कर्मचारियों ने जिला अध्यक्ष पृथ्वीराज लेघा व महामंत्री मनोज सुथार के नेतृत्व में आक्रोश प्रदर्शन करते हुए जिला कलेक्टर के माध्यम से मुख्य सचिव को 11 सूत्री मांग पत्र का ज्ञापन भिजवाया। शिक्षक संघ रेसटा के प्रदेशाध्यक्ष मोहर सिंह सलावद ने ने बताया कि 26 सितंबर को अखिल भारतीय राज्य सरकारी कर्मचारी महासंघ के आह्वान पर पूरे देश में सभी जिला मुख्यालयों पर ज्ञापन देकर एनपीएस व यूपीएस का विरोध करते हुए पुरानी पेंशन व्यवस्था ओपीएस लागू करने की मांग की।
साथ ही राजस्थान में ओपीएस को यथावत रखते हुए इसके साथ किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ नहीं करने की मांग की।इस अवसर पर कर्मचारियों को संबोधित करते हुए मनोज सुथार ने सभी घटक संगठनों के साथ सरकारों द्वारा पूर्व में किए गए समझौते लागू करने,संविदा भर्ती बंद करने तथा संविदा कर्मचारियों को नियमित करने की मांग की । शिक्षक नेता श्रवण पुरोहित व आनंद पारीक ने ग्रामीण क्षेत्र में कार्यरत कर्मचारियों को ग्रामीण भत्ता स्वीकृत करने तथा आठवें वेतन आयोग के गठन का मुद्दा उठाया । कृषि पर्यवेक्षक यूनियन के मालाराम जाट ने वेतन विसंगतियां दूर करते हुए पूर्व में फ्रिज किए गए डीए एरियर के भुगतान की मांग की ।
कर्मचारियों को पूर्व जिला अध्यक्ष जयकिशन पारीक, कैलाश वेष्णव, रेसटा के प्रदेशाध्यक्ष मोहर सिंह सलावद,प्रदेश सभाध्यक्ष काशी शर्मा,जिलाध्यक्ष सीता राम डूडी,अनोप खीचड़,सावनखां,निशा भारद्वाज,राधा स्वामी संजय पुरोहित,सतवीर सिंह पचार, रामनिवास भादू,देवेंद्र जाखड़, महेंद्र भंवरिया,अरुण गोदारा, बलवीर भादू,राकेश डूडी,रेवंत राम गोदारा, रावत राम डूडी, मोहम्मद इलियास जोईया, लक्ष्मण सिंह, गुलाबनाथ योगी, चांद रतन सोलंकी, राजेंद्र आचार्य,सुरेंद्र सिंह भाटी, मकबूल अहमद, सत्यनारायण पारीक,मनीष ठाकुर, श्याम देवड़ा आदि ने संबोधित किया । प्रदर्शन में शिक्षक संघ शेखावत, शिक्षक संघ प्रगतिशील,शिक्षक संघ रेसटा,ग्राम विकास अधिकारी संघ, अतिरिक्त एवं सहायक विकास अधिकारी संघ, कृषि पर्यवेक्षक संघ, कृषि स्नातक संघ, पटवार संघ, भू मापक संघ ,आवासन मंडल कर्मचारी यूनियन, आयुर्वेद नर्सेज यूनियन, आयुर्वेद परिचारक संघ,पर्यटन विकास निगम यूनियन, सहायक कर्मचारी संघ ,पशु चिकित्सा कर्मचारी संघ, अधीनस्थ कंप्यूटर कर्मचारी संघ, मिनिस्टीरियल सर्विसेज एसोसिएशन, वाहन चालक एवं तकनीकी कर्मचारी संघ व नर्सेज संगठन शामिल हुए।