पूरे राजस्थान न्यूज़ (अज़ीज़ भुट्टा )
जिला उद्योग संघ और केडी अस्पताल अहमदाबाद द्वारा मिर्गी रोगियों के लिए शिविर हुआ आयोजित
जिला कलेक्टर ने किया उद्घाटन
बीकानेर, 22 सितंबर। के.डी. अस्पताल अहमदाबाद एवं बीकानेर जिला उद्योग संघ के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को निःशुल्क मिर्गी उपचार शिविर आयोजित हुआ। जिला उद्योग संघ परिसर में आयोजित शिविर का उद्धघाटन जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि, जिला उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र महाप्रबंधक मंजू नैन गोदारा एवं श्रीमती सीएम मूंधड़ा मेमोरियल चेरिटेबल ट्रस्ट के ट्रस्टी देवकिशन मूंधड़ा ने किया।
जिला कलक्टर वृष्णि ने कहा कि नर सेवा नारायण सेवा की भावना से आयोजित यह शिविर मिर्गी रोगियों के लिए लाभदायक सिद्ध होगा। उन्होंने कहा कि जिला उद्योग संघ द्वारा किए जा रहे सामाजिक सरोकार के कार्य सराहनीय हैं। उन्होंने मिर्गी रोग उपचार की प्रक्रिया के बारे में जाना।
के.डी. हॉस्पिटल के डीएम न्यूरोलॉजी एवं मिर्गी रोग विशेषज्ञ डॉ. अभिषेक गोहेल ने मिर्गी रोगियों की रोग हिस्ट्री देखकर आवशायक परामर्श दिया। शिविर में ऐसे रोगी शामिल हुए, जिन्हें बार-बार दौरे पड़ते हों। होश खो देना, बार-बार जमीन पर गिरना, मांसपेशियों में मरोड़ या एंठन, भ्रमित होना, बिना उद्देश्य के हिलना, हाथ पाँव में झुनझुनी होना, बिना कारण बोलते रहना, चिल्लाना या जिनको अचानक चेतना खोने की समस्या हो, जैसे लक्षणों के मरीजों की भागीदारी रही।
जरूरतमंदों के किए कार्यरत के.डी. फाउंडेशन के दिनेश भाई ने बताया कि यह शिविर मिर्गी रोग से पीड़ित मरीजों के लिए महत्वपूर्ण अवसर था। यदि मरीजों को डॉ. गोहेल द्वारा अहमदाबाद में सर्जरी करवाने का परामर्श दिया जाएगा तो के.डी. फाऊंडेशन द्वारा जरूरतमंद मिर्गी रोगियों के सहयोग को सेवा देंगे। शिविर में श्यामसुन्दर सोनी, अनंतवीर जैन, वीरेंद्र किराडू, एडवोकेट राजेश लदरेचा, के. के. मेहता, उमाशंकर आचार्य, भंवरलाल चांडक, डॉ. ध्रुवित पटेल, केतन शाह, जितेन्द्र चावड़ा, दिलीप वागेला, भवानी शंकर, हीरालाल, किशन माली, हर्षवर्द्धन रांकावत ने सहयोग दिया।