टुडे राजस्थान न्यूज़ ( अज़ीज़ भुट्टा )
बीकानेर 15 सितंबर । इंडोनेशिया के समृद्ध पूर्वी कलिमंतान स्थित इस्लामी सांस्कृतिक केंद्र में 8 से 15 सितंबर तक जश्न-ए-मिलादुन्नबी और अंतर्राष्ट्रीय कैलीग्राफी प्रदर्शनी में बीकानेर की कलाकार, फराह की पेंटिंग ‘’किस्वा’’ पावर ऑफ काबा दर्शकों के आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। प्रदर्शनी के क्यूरेटर गौरी युसुफ हुसैन हैं।
अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शनी का नाम पावर ऑफ काबा है, जो इस्लाम के सबसे पवित्र स्थल का प्रतीक है। प्रदर्शनी में विभिन्न कैलीग्राफी प्रदर्शित हैं, जिसके माध्यम से इस्लामी कला और संस्कृति को प्रदर्शित किया गया है। जिसका उद्देश्य कला के माध्यम से सांस्कृतिक आदान प्रदान को बढ़ावा देना भी है। छात्रों में कैलीग्राफी के प्रति जागरूकता और रुचि को पैदा करना है।