टुडे राजस्थान न्यूज़ (अज़ीज़ भुट्टा )
भारत को जानो प्रतियोगिता के द्वितीय चरण प्रश्न मंच का सफल आयोजन – अध्यक्ष नरेश खत्री ( छाबड़ा )
बीकानेर 28 सितंबर । आज भारत विकास परिषद, बीकाणा इकाई के तत्वाधान में शाखा स्तरीय भारत को जानो प्रतियोगिता के द्वितीय चरण प्रश्न मंच का आयोजन अधिशा अकादमी विद्यालय, मुक्ता प्रसाद कॉलोनी में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम का शुभारंभ कार्यक्रम अध्यक्ष के रूप में बीकाणा इकाई अध्यक्ष नरेश खत्री (छाबड़ा), विशिष्ट अतिथि विद्यालय प्रधानाध्यापक सुनील यादव एवं समाजसेवी कोशलेश गोस्वामी, दिल्ली से पधारे सचिन शर्मा ने भारत माता और स्वामी विवेकानंद के दिव्य चित्रों के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया।
महिला संयोजिका ज्योति शर्मा एवं श्वेता खत्री के अनुसार प्रतियोगिता में रविंद्र नाथ पब्लिक स्कूल ने सर्वाधिक 170 अंक अर्जित कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। वही 150 अंक प्राप्त कर ए. एम. द्रोण पब्लिक स्कूल, मुक्ता प्रसाद कॉलोनी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया और 130 अंक प्राप्त कर अधिशा अकादमी विद्यालय तृतीय स्थान पर रही एवं दा वेल्किन ऑफ विजडम स्कूल 110 अंक प्राप्त कर चतुर्थ स्थान पर रही।
विशिष्ट अतिथि समाजसेवी कौशलेश गोस्वामी एवं दिल्ली से पधारे सचिन शर्मा के अनुसार ए. एम. द्रोण पब्लिक स्कूल, मुक्ता प्रसाद कॉलोनी से कोमलदीप और गुंजन बिश्नोई, दा वेल्किन ऑफ विजडम स्कूल से सुमित सुथार और युवराज सोनी, अधिशा अकादमी विद्यालय से जय कौशिक और काव्या उपाध्याय, एवं रविंद्र नाथ पब्लिक स्कूल से आर्यन कुशवाहा और मनीष मुंड ने प्रतियोगिता में अपनी स्कूल का प्रतिनिधित्व किया ।
अधिशा अकादमी विद्यालय व्यवस्थापिका श्रीमती अमिता यादव ने बताया कि प्रतियोगिता को आयोजित करने में सभी स्कूलों के अध्यापकों का विशेष सहयोग रहा जिसमें काजल, रेणु पुरोहित, राखी कौशिक, शिक्षा बिश्नोई, महेंद्र आचार्य की सक्रिय भूमिका से ही प्रतियोगिता का सफल आयोजन हो सका ।
कार्यक्रम के समापन पर बीकानेर इकाई अध्यक्ष नरेश खत्री (छाबड़ा) ने सभी का माल्यार्पण एवं स्मृति चिन्ह के साथ अभिनंदन किया ।