टुडे राजस्थान न्यूज़ (अज़ीज़ भुट्टा )
बीकानेर शहर की टूटी सड़के और खुले पड़े नालों की समस्याओं का तुरंत हो निस्तारण
प्रभारी मंत्री को युवा कांग्रेस नेता ने बीकानेर शहर की समस्याओं से कराया अवगत
बीकानेर, 10 सितम्बर। शहर में खुले पड़े शिविर लाइन चेंबर और नालों के साथ साथ पहाड़ नुमा आकार में आ चुकी मुख्य मार्गो की सड़को को लेकर युवा कांग्रेस नेता राहुल जादुसंगत ने आज अपने साथियों के साथ बीकानेर जिले के प्रभारी मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर को कहा कि बीकानेर शहर की हालत बहुत खराब है टूटी सड़के खुले नाले, रोज नई घटनाओं को अंजाम दे रहे है और प्रशासन आंखे मूंदे बैठा है।
यहां तक की शहर मे खुले पड़े नालों मे कभी राहगीर गिर जाते है कभी गोवंश, इसका प्रत्यक्ष उदाहरण है मटका गली स्थित नाला।
इसमें में दो बार हादसे विगत एक हफ्ते में हो गए बीकानेर के प्रमुख बाजार स्थित इस सड़क पर रोजाना हजारों लोग आवागमन करते हैं सबसे विचित्र बात ये है की दो दिन पहले इसी नाले में गाय गिर गई जिसको स्थानीय सेवादार लोगो ने तीन घंटे की कड़ी मशक्कत से निकाला।
यही हालात शहर के अलग-अलग स्थानों पर है जगह जगह टूटी पड़ी सड़के,और खुले नाले हादसो को न्योता दे रहे है।
इस दौरान भवानी सिंह राजपुरोहित, विकास रावत,सुनिल चांवरिया,असगर गौरी, डॉ शब्बीर पंवार आदि मौजूद रहे।