टुडे राजस्थान न्यूज़ (अज़ीज़ भुट्टा )
बीकानेर 27 सितंबर । राजस्थान शिक्षक संघ(प्रगतिशील) जिला इकाई बीकानेर और ब्लॉक अध्यक्ष/ मंत्रियों की आवश्यक बैठक आज बीकानेर में हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रदेश सलाहकार मंडल के अध्यक्ष सुभाष आचार्य ने की। प्रदेश महामंत्री यतीश वर्मा ने बताया कि वर्तमान गर्मी को देखते हुए निदेशक को 15 अक्टूबर तक विद्यालय समय प्रातः 7.30 से 1.00 बजे रखने के लिए पत्र लिखा गया है,जिसकी पालना होनी बाकी है। बैठक में जिला मंत्री गोविंद भार्गव द्वारा संघठन के सदस्यता अभियान के बारे में जानकारी दी साथ ही आगामी माह में होने वाले जिला सम्मेलन के संदर्भ में सभी ब्लॉक को शिक्षको को अधिक से अधिक भागीदारी करवाने को कहा।
जिलाध्यक्ष आनंद पारीक ने स्थायीकरण,ACP/MACP, वेतन व्यवस्था आदि के संदर्भ में आने वाली कठिनाइयों का निराकरण करके संघठन की कार्य प्रणाली की जानकारी दी। प्रदेश वरिष्ठ मंत्री गुलाबनाथ योगी ने अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी सयुक्त महासंघ का ये संघठन घटक है इस नाते समय समय पर सहयोग के लिए संघठन तैयार है,OPS हमारा हक है इसे हम लेकर रहेंगे। जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष गोपाल पारीक और बृज मोहन सिंह ने कहा कि कर्मचारी संगठनों के साथ किए गए समझौते को लागू किया जाए, जिला महिला मंत्री माया पारीक ने कहा कि तृतीय श्रेणी के अध्यापकों का स्थानांतरण आदेश शीघ्र करवाया जाए, प्रदेश महिला उपाध्यक्ष अंजुमन आरा ने प्रबोधको को वरिष्ठ प्रबोधक पद पर पदोनत्ती की जाए,जिला उपाध्यक्ष नवाब अली ने कहा कि विशेष शिक्षको को भी पद्दोनती के अवसर दिए जाए, फिरोज खान ने संविदा पर लगे हुए कर्मचारियों को नियमित किए जाने की बात कही,मोहम्मद इलियास जोइया ने कर्मचारियों की वेतन विसंगति 2013 से लागू की जावे, 2019 में महंगाई भत्ता काटा गया था उसका एरियर का नगद भुगतान किया जाए। बैठक में डूंगरगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष जय प्रकाश कसवा,पवन मोदी,लूणकरणसर ब्लॉक से रमेश स्वामी,पांचू से गोवर्धन सिंह,राम चंद्र चौधरी,नोखा से अख्तर कामिल,बीकानेर ब्लॉक से अरुण कान्त वर्मा,सुभाष सोनी, टिमकू देवी,मंजू यादव,खाजूवाला से राज कुमार उपस्थित रहे,जिला कोषाध्यक्ष असलम मोहम्मद ने सभी ब्लॉक पदाधिकारियों को सदस्यता अभियान का अंशदान जमा करने को कहा।