टुडे राजस्थान न्यूज़ (अज़ीज़ भुट्टा )
डांडिया की मस्ती मे झूम उठे सुदर्शनानगर वासी
बीकानेर 06 अक्टूबर । नवरात्रा के अवसर पर सूदर्शना नगर विकास समिति की और से शहीद भगतसिंह पार्क मे चल रहे तीन दिवसीय कार्यक्रम के तहत तीसरे दिन माँ नागणेची डांडिया महोत्सव के अन्तर्गत डांडिया की मस्ती मे झूम उठा सूदर्शनानगर। कार्यक्रम संयोजक शंकर सेवग ने बताया कि पारंपरिक माहौल मे गूजराती व राजस्थानी वेशभूषा मे हर उम्र की महिला पुरुष बच्चे रंग-बिरंगी रोशनी व गरबे की धून पर कदम से कदम मिलाकर डांडिया-रास कर रहे थे पुरा माहौल धार्मिक आस्था और उल्लास मे हो गया पार्क के हर कोने मे डांडिया खेल रहे थे मानो पार्क पूरा एक मंच बन गया ।
डांडिया से पूर्व मॉ नागणेची की विशेष पूजा अर्चना व महा आरती मे राजश्री , टीना लोहिया , अन्जू घूडिया , भानू देवड़ा ,पूजा देवडा , उर्मीला पाल , सौनिका , सहित सभी शामिल थे समिति के कार्यक्रम का शुभारम्भ बालिका केया ने मॉ दुर्गा नृत्य किया एव भानू – पूजा पार्टी ने गुप्र डांस की प्रस्तुति कि नरेन्द्र लोहिया ने बताया कि साहित्यकार कवियत्री ऋतु शर्मा व मिश मूमल गरीमा विजय ने विभिन्न पुरस्कार की घोषणा की।
जिसमे बेस्ट ड्रेस कीर्ति गांधी , आदिति , निरमा , बेस्ट हैयर स्टाईल में पारूल शर्मा , हशिता शर्मा , सूंषमा जांगिड , बेस्ट किड्श मे शौर्य , ओजस्वी पंवार , गोरांश रहे बेस्ट गूप्र मे पारुल एण्ड पार्टी व शुशीला सोनी एण्ड पार्टी रही बेस्ट कपल गौरव अग्रवाल व बेस्ट स्माईल मे रचना व श्रीपाल रहे ।समिति के मुकेश धूडिया ने बताया कि कार्यक्रम के मूख्य गेस्ट टीवी व फिल्मी कलाकार भरत राजपुरोहित व मॉहल्ले के वरिष्ट जन ने सभी विजेताओं को पुरस्कार दिये अन्त मे डांडिया रशिक अर्वाड मे लक्षित सेवग को नगद पुरस्कार से सम्मानित किया धन्यवाद चन्द्रकला शर्मा ने ज्ञापित किया।