टुडे राजस्थान न्यूज़ (अज़ीज़ भुट्टा )
गंगाशहर नागरिक परिषद ने किया निगम आयुक्त मयंक मनीष का अभिनंदन
बीकानेर, 19 अक्टूबर । उपनगर गंगाशहर में स्वास्थ्य सेवाओं, पर्यावरण व सतत् विकास व सौन्दर्यकरण के लिए कार्य कर रही गंगाशहर नागरिक परिषद के प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को नगर निगम आयुक्त मयंक मनीष का अभिनंदन किया। अभिनंदन स्वरुप आयुक्त को साफा पहनाया व बुके प्रजेंट किया गया। अभिनंदन करने वालों में कन्हैयालाल बोथरा, जतन दूग्गड़, मोहन सुराणा, सम्पत दूग्गड़ मौजूद रहे। जतन दूग्गड़ ने बताया कि गंगाशहर राजकीय चिकित्सालय को वर्ष 2006 से गोद लेकर निरन्तर 18 वर्षों से विकास में महत्वपूर्ण योगदान परिषद कर रही है व इन 18 वर्षों में करोड़ों रुपए भामाशाहों के सहयोग व केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल के एमपी कोटे से विकास कार्य हुए हैं जो अभी भी जारी है। साथ ही साथ विधायक (पूर्व) सिद्धीकुमारी के प्रयासों से भी एमएलए कोटे से विकास कार्य हो रहे हैं।
बोथरा व सुराणा ने आयुक्त को बताया कि अस्पताल के बाहर मेन गेट के पास साग-सब्जी वाले बैठते हैं व मार्ग अवरोध हो गया। किसी भी रोगी को मेन गेट से अंदर अस्पताल लाने में दिक्कत होती है। प्रतिनिधिमंडल ने आयुक्त से कहा कि हम नहीं चाहते हैं किसी की रोजी-रोटी छीन जाए अत: इन सबको उपयुक्त स्थान पर जगह देकर स्थानांतरण किया जाए। इसके अलावा सुजानदेसर व उदयरामसर व आसपास क्षेत्र की जनसंख्या 2 लाख के आसपास है। इस क्षेत्र में कोई अच्छा गार्डन नहीं है। जहां शुद्ध वातावरण से व्यक्ति आराम ले सके। उपनगर के आसपास हरियालीयुक्त गार्डन बनाए जावें व इसके लिए जनसहयोग भी लिया जा सकता है। बोथरा ने आयुक्त को बताया कि गंगाशहर की स्थापना पूर्व महाराजा गंगासिंहजी ने की थी। जो बहुत सुंदर तरीके से बसाया गया व आज जो मैन चौक (चौराहा) है उसमें बड़े पैमाने पर अतिक्रमण हो गए हैं अत: इस सुंदर उपनगर के सौंदर्य को बनाए रखने के लिए प्रयास किए जाएं। इस अवसर पर उपायुक्त यशपाल आहूजा भी मौजूद थे।