टुडे राजस्थान न्यूज़ (अज़ीज़ भुट्टा )
बीकानेर 27 अक्टूबर । अमन-चैन वाला शहर बीकानेर नशे की आगोश में समाने जा रहा है नशेडियों के कारण चोरी, लूट-पाट , छीना झपटी, आत्महत्याओं व अपराध का ग्राफ भी बढ रहा है। ऐसे में नशे की प्रवृत्ति पर अंकुश लगाना आमजन के लिए आवश्यक है।
सामाजिक कार्यकर्ता भूरमल सोनी ,सीए निकिता सीए प्रणाम, ने नशे के खिलाफ आमजन को जागरूक करने के लिए पोस्टर्स तैयार किए हैं। नशा सामाजिक बुराई है जो व्यक्ति के जीवन को समूल नष्ट कर देता है। नशे की लत से नशेड़ी परिवार व समाज का बोझ बन जाता है। नशा समाज व युवा पीढ़ी अधिकतर प्रभावित करता है, आर्थिक अभाव, सामाजिक दूरी और खतरनाक कैंसर जैसी बिमारियों को बढ़ावा देता है। आमजन एवं स्कूलों व कालेज में कलाकार भूरमल सोनी नशामुक्ति सन्देश लिखें चित्र सहित पोस्टर वाटर कलर से पेंटिंग कर तैयार किये है।
पोस्टरों में शराब, तम्बाकू, गुटखा,धुम्रपान से होने वाले दुष्परिणामों को दर्शाया गया है। स्वामी रामेश्वरानंद जी महाराज ने पोस्टर्स का अवलोकन व विमोचन करते कहा कि नशामुक्ति जागरूकता अभियान में सामाजिक कार्यकर्ता एवं कलाकारों की भूमिका अहम है वे आगे आये और आमजन को जागरूक करने में अपना योगदान दे। पोस्टर्स में शराब तम्बाकू गुटखा धुम्रपान आदि विषयों पर चित्रों व श्लोगन अंकित किया गया है। पोस्टरों के माध्यम से नशे के दुष्परिणामों व हानियों की जानकारी दी जाएगी। कम उम्र में नशे की बढ़ती प्रवृत्ति को रोकने के लिए चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित कर नशे के खिलाफ सन्देश दिया जाएगा।
स्वामी रामेश्वरानंद महाराज ने कलाकार भूरमल सोनी प्रणाम सोनी द्वारा वाटर कलर से तैयार किए गए पोस्टर्स की सराहना करते हुए कहा की जिला स्तरीय नशामुक्ति जागरूकता अभियान चलाकर नशे के खिलाफ आमजन को जागरूक करने की आवश्यकता है। श्याम सिंह हाडला, भगवान सिंह मेड़तिया,लक्ष्मण सोनी, राजकुमार पाण्डिया,मोना सरदार डुडी, वेद व्यास,कमल जोशी,राम भादाणी आदि कलाकारों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा नशे के खिलाफ मिलकर मुहिम चलाने तथा नशे के कारोबारियों पर पुलिस द्वारा अंकुश लगाने आवश्यकता जताई।