टुडे राजस्थान न्यूज़ ( अज़ीज़ भुट्टा )
जिला स्तरीय शिक्षक सम्मेलन के द्वितीय दिवस को राजस्थान शिक्षक संघ (शेखावत) द्वारा विभिन्न प्रस्ताव पारित
बीकानेर 26 अक्टूबर । 62 वें जिला स्तरीय शिक्षक सम्मेलन में द्वितीय दिवस को शिक्षक- शिक्षार्थी हितों व सार्वजनिक शिक्षा की रक्षा हेतु विभिन्न प्रस्तावों पर विचार- विमर्श कर प्रस्ताव पारित किए गए | जिला मंत्री महेन्द्र भंवरिया ने बताया कि सम्मेलन के दूसरे दिन न्याय पूर्ण स्थानान्तरण नीति बनाकर तबादले करने का प्रस्ताव रखा।
जिला अध्यक्ष सुरेन्द्र भाटी कहाँ की पिछली सरकार में क्रमोन्नति विद्यालयों में शिक्षकों के पद स्वीकृत किये जाने का प्रस्ताव रखा।
श्रवण पुरोहित ने बताया कि विभिन्न संवर्गों की नियमित पदोन्नति जो पिछले पांच साल से नही हुई है जल्द DPC करने का प्रस्ताव रखा संजय पुरोहित ने गैर शैक्षणिक कार्यों से शिक्षक समुदाय को मुक्त किया जाए का प्रस्ताव रखा।
कोजाराम सियाग ने बताया कि पुरानी पेंशन योजना को यथावत रखा जाए। प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य खुमानाराम सारण ने बताया कि कुक कम हेल्पर का मानदेय बढाने, शिक्षक समुदाय की सुरक्षा का प्रस्ताव रखा। राजेश तरड़ ने कहाँ की जो कर्मचारी 2004 के बाद लगे है उन्हें भी GPF से लोन लेने का का प्रावधान होना चाहिए। बालाराम मेघवाल ने सार्वजनिक शिक्षा की रक्षा, नयी शिक्षा नीति-2020 में आवश्यक संशोधन के प्रस्ताव रखा। विभिन्न मुद्दों पर गहन विचार-विमर्श करके प्रस्ताव पारित किया उनसे सम्बन्धित सक्षम स्तर पर प्रेषित किए जाए ताकि शिक्षक- शिक्षार्थी हितों से सम्बन्धित मुद्दों की प्रभावी पैरवी की जा सके | कार्यक्रम के अन्त में सभाध्यक्ष श्रीराम बिजारणियां ने उपस्थित सभी सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए सभी से बुनियादी शिक्षा व्यवस्था को मजबूत करने की अपील करते हुए सम्मेलन के समापन की घोषणा की।
आज सम्मेलन के द्वितीय दिवस भंवर पोटलिया,आदूराम मेघवाल,
शिवशंकर गोदारा,महेन्द्र पंवार,राजेश तरड़ आदि ने सदन को सम्बोधित किया। संगठन के भंवर सांगवा,सोहनलाल कुकणा,हेमेंद्र बाना, गणेश चौधरी,देवेन्द्र जाखड़,रवि बिश्नोई, विजय सिंह,रामनिवास गोदारा,अरुण गोदारा बीरबल रेगर,जगदीश डिडेल, शिवकुमार सेवग,मांगीलाल धतरवाल सहित सैकडों शिक्षकों ने शिरकत की |