टुडे राजस्थान न्यूज़ (अज़ीज़ भुट्टा )
बुधवार को जैन गर्ल्स कॉलेज में मची गरबा की धूम
बीकानेर 09 अक्टूबर । नवरात्रा के अवसर पर आज कॉलेज मे छात्राओं के लिए गरबा डांडिया नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे छात्राओं ने प्रतिभागी के रूप मे अपना नृत्य की प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
प्रतिभागियों को प्राचार्य डा. संध्या सक्सेना ने पुरस्कृत कर सांस्कृतिक उत्सव मे भाग लेने वाली सभी प्रतिभागियों को शुभकामनायें प्रेषित की।
बेस्ट डांसर पूजा मुंधड़ा,बेस्ट ड्रेस रीवा सोनी और मिताली सोनी,
बेस्ट कपल प्रांजल सोनी और रितिका सोनी को प्राचार्य ने पुरस्कार प्रदान किया।
इस अवसर पर सभी संकाय सदस्यों ने भी गरबा नृत्य का आनंद लिया।